Haridwar। नगर पालिका शिवालिक नगर के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के मुख्य चुनाव के कार्यालय का उद्घाटन हरिद्वार सांसद पूर्व मुखमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने किया।
चुनावी कार्यलय के शुभारंभ के मौके पर भाजपा नेता खटाखट खटाखट करते हुए नजर आए।
खास खबर – वैश्य समाज के कार्यक्रम में वोट मांगने पहुँची किरण जैसल, चुनाव आयोग का संज्ञान
सबसे पहले भाजपा नेता उज्ज्वल पंडित ने अपने संबोधन में मतदाताओं से खटाखट खटाखट वोट डालने की बात कही तो उसके बाद रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी सपने भाषण में खटाखट करते नजर आए।
इसके अलावा भारी भीड़ के बीच चुनावी कार्यलय के जरिये राजीव शर्मा ने शिलाविक नगर में भाजपा के एक जुट होने और जनसमर्थन का बेहतर आगाज करने में कामयाब रहे।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा की राजीव शर्मा व सभी सभासदों की जीत सुनिश्चित है और कार्यकर्ता अब नगर पालिका अध्यक्ष की जीत उत्तराखण्ड में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के लिए कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राजीव शर्मा ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर यहाँ की जनता की सेवा की है और ख़ुद को यहाँ के लिए खपाया है।
अनेक शहीदो के नाम पर चौक और पार्को के सोंदर्यकरण किया है साथ ही पूरी पालिका मे सड़क स्ट्रीट लाइट खम्बों का जाल बिछाया है उन्होंने जनता से आवाहन किया की अब की बार आशीर्वाद और बड़ा कर दो पालिका को श्रेष्ठ पालिका के रूप में स्थापित करेंगे।
सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने मैंने पाँच साल जनता की सेवा की है और जनता का साथ आशीर्वाद भी मुझको पूरा मिला है।
कोरोना काल की वजह से हमारी दो साल आपदा में निकल गए उसके बाद भी हमने विकास के अनेक योजनाए जनता को दी है चाहे सड़के हो स्ट्रीट लाइट हो चाहे नालिया हो या अन्य विकास की योजना हो हमने जनता को समर्पित किया है।
सभा में मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल ज़िला महामंत्री आशुतोष शर्मा आशु चौधरी पूर्व राज्यमंत्री सुशील चौहान चुनाव संयोजक संजीव गुप्ता मण्डल अध्यक्ष कैलाश भण्डारी कार्यालय प्रभारी ओपी सिंह राज्य आन्दोलनकारी प्रतिमा बहुगुणा चुनाव प्रभारी देवी सिंह राणा राम सवरूप आर्य अशोक उपाध्याय प्रदीप शर्मा आलोक अग्रवाल डीके चौधरी
योगेश चौहान रविकान्त गुप्ता अशोक मेहता सुभाष गुजर अवतार चौधरी सोना राम संदीप त्यागी अमितोष त्यागी अजय अरोड़ा राजीव अरोड़ा ज़िला अध्यक्ष युवा विक्रम भूल्लर रीना तोमर स्नेहलता चौहान रितु ठाकुर पुष्पेंद्र गुप्ता विवेक श्रीवास्तव व सभी तेरह सभासद प्रत्याशी सहित हज़ारो लोग उपस्तिथ रहे
More Stories
Assembly Election 2027 भाजपा ने खुद लिखी बदलाव की कहानी- राजीव
Uttrakhand Assembly – राज्य के 6 राजनीतिक दलों की मान्यता समाप्त, 11 को नोटिस
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं