मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुलिस जवानों की ग्रेड पे की समस्या का एक अच्छा समाधान किया गया है ।
पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 17500 पद हैं और हेड कांस्टेबल के 3440 पद हैं और एडिशनल एस आई का एक भी पद नहीं है।
पुलिस जवानों को समय से प्रोन्नति देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर
हेड कांस्टेबल रैंक के 1750 नए पद सृजित करने तथा एडिशनल एस आई का नया रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत करने के आदेश जारी किए गए हैं।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका ग्रेड पै 4200 होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि,”पूरा विश्वास है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे।”
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
पंजाबी महासभा का बड़ा ऐलान काँग्रेस को वोट देने की अपील
Viral Video – वीडियो के बाद वार्ड 19 का मुकाबला हुआ रोमांचक