July 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand-Police bustted-mdma-Drugs Factory in UDN

Uttrakhand Police मुर्गी फार्म में चल रही MDMA ड्रग्स फैक्टरी का भंडाफोड़

Uttrakhand Police को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब STF ने राज्य में करोड़ों की MDMA ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।

यह ड्रग्स फैक्ट्री मुर्गी फार्म की आड़ में चलाई जा रही थी।

इस फैक्ट्री के तार उत्तराखण्ड से नेपाल और मुंबई तक फैले हुए थे यही नहीं इस मामले में प्रतिबंधित कैमिकल्स की बड़ी खेप बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में नकली दवाओं को लेकर धामी सरकार चला रही ऑपरेशन क्लीन 

DGP Uttrakhand ने पुलिस टीम को 1 लाख की धनराशि से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

 

Uttrakhand-Police bustted-mdma-Drugs Factory in UDN
Uttrakhand Police द्वारा बरामद कैमिकल और पकड़े गए आरोपी

दरअसल STF की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स थाना नानकमत्ता क्षेत्र में संयुक्त कार्यवाही करते हुये साहनी नर्सरी तिराहे, नानकमत्ता क्षेत्र से MDMA ड्रग्स को तैयार करने में प्रयोग किये जाने वाले अलग अलग तरह के प्रिकर्सर कैमिकल (रॉ मैटेरियल) बरामद किया।

जिसमें 126 ली कैमिकल एव 28 किलो पाउडर फार्म व 7.41 ग्राम MDMA बरामद हुयी।

जांच के घेरे में उत्तराखंड की फार्मा कंपनी

Uttrakhand Police की जांच में यह बात भी समाने आई कि उत्तराखंड में 172 फार्मा इकाइयाँ ‘शेड्यूल-H’ ड्रग्स से संबंधित कार्य कर रही हैं।

ये ड्रग्स केवल चिकित्सकीय पर्ची पर दी जानी चाहिए, परंतु इनका दुरुपयोग भी ड्रग्स के रूप में हो रहा है।

इसके अलावा राज्य में 44 यूनिट्स ऐसी चिन्हित की गई हैं जो ऐसे प्रीकर्सर केमिकल्स का प्रयोग कर रही हैं जिनका उपयोग अवैध नशीले पदार्थ बनाने में हो सकता है।

DGP Uttrakhand दीपम सेठ ने बताया कि बरामद समस्त प्रिकर्सर कैमिकल NDPS ACT के अर्न्तगत् प्रतिबन्धित कैमिकल्स है जिनका बिना वैध लाईसेन्स के क्रय-विक्रय एवं परिवहन करना गैर कानूनी है।

SSP, STF नवनीत भुल्लर ने बताया कि, संयुक्त टीमों की कार्यवाही में महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जनपद में 31 मई को दो व्यक्त्यिों को 11 ग्राम MDMA के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिनके द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड – नेपाल बार्डर से पिथौरागढ के थल क्षेत्र में मोनू गुप्ता एवं कुनाल कोहली ने MDMA फैक्ट्री लगाई गई है।

जहॅा पर MDMA ड्रग्स को तैयार कर मुम्बई समेत अलग-अलग राज्यो में सप्लाई करते है।

उन्होंने बताया कि 26 जून को थाने पुलिस द्वारा थाना थल जनपद पिथौरागढ़ पुलिस के साथ एक पॉल्ट्री फार्म पर छापा मारकर प्रिकर्सर कैमिकल्स बरामद किया गया।

जून में इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि कुनाल कोहली अपने साथी राहुल और विक्रम के साथ नेपाल फरार हो गया था।

11 जुलाई को चम्पावत पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त राहुल की पत्नी ईशा को MDMA के साथ गिरफ्तार किया गया।

लगातार दबिश और छानबीन में मामले के मुख्य आरोपी कुनाल कोहली को STF टीम व नानकमत्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपियों की निशादेही से बरामद प्रिकर्सर कैमिकल्स से 6 किलो एमडीएमए बनाया जाना था जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 करोड़ होती।

 

About The Author