January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Two prisoners escape from haridwar jail inquiry set

Haridwar Jail में चल रही थी रामलीला, दो कैदियों ने उठाया फायदा हुए फुर्र

 

Haridwar। हरिद्वार जेल से दो कैदियों के फरार होने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जेल में चल रही रामलीला के दौरान मौके का फायदा उठाकर दोनों कैदी फरार हो गए।

खास खबर – उत्तराखंड में नेशनल गेम की तारीखों का ऐलान

बताया जा रहा है कि जेलर पिछले तीन दिन से छुट्टी पर थे।

जानकारी के अनुसार जेल से फरार हुआ एक कैदी बाल्मीकि गैंग का है और हत्या के मामले में था बन्द तो दूसरा किडनैपिंग के मामले में जेल में था।

फरार हुए कैदी में एक का नाम रामकुमार ओर दूसरे के पंकज है।

मामले की सिडकुल थाने में एफ आई आर दर्ज करा दी गई है और इसकी मजिस्ट्रेटी जांच के भी निर्देश डीएम हरिद्वार ने दे दिए है। कैदियों के फरार होने की सूचना की डीएम हरिद्वार ने पुष्टिकी है।

उन्होंने मामले की विभागीय जांच के साथ साथ जो नही इसके लिए दोषी होंगे और जिसकी भी मामले में लापरवाही पाई जाने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।

About The Author