ऋषिकेश- (कमल खडका)-अंकिता भंडारी का शव एसडीआरएफ ने बरामद करनलिया है.
अंकिता केशव कीतलाश कल पुरे दिनभर शक्ति नहर में की जा रही थी.
अंकिता के दोषियों के पकडे जाने के बाद भी लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले एसआईटी कागठन कर दिया है.
सीएम धामी ने अंकिता के शव बरामद होने के बाद ट्वीट किया कि
आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है।
दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं। आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है।
हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
Blinkit – ऑनलाइन स्टोर पर छापेमारी में मिली खामियां
18 नए ड्रग्स इंस्पेक्टरों की हुई तैनाती, हरिद्वार को मिले 2
Khanpur Sidcul- चैंपियन और उमेश फिर आमने-सामने