Narcotics department Raid continued on pharma company in sidcule
Haridwar। हरिद्वार की सिडकुल स्थित फार्मा कंपनी में चल रही नारकोटिक्स विभाग की छापेमारी के तार अब विदेश से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे है।
विभाग की कार्यवाही गुरुवार को भी जारी रही इस छापेमारी में अभी तक चौंकाने वाले खुलासे ही सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें – विभाग के जून 20240में प्रोडक्शन बंद करने के बाद भी कंपनी कर रही थी गड़बड़ झाला!
जिसमें एक अहम जानकारी के अनुसार इस कंपनी की बनाई दवाई विदेशों तक सप्लाई की जा रही थी।
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यहां पर codeine phosphate का स्टॉक मिला है जिसे एक्सपोर्ट किया जाना था।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जे आर फार्मा के गोदाम में नारकोटिक्स विभाग की चल रही छापेमारी में बड़ी मात्रा में सिरप मिले हैं जिन्हें एक्सपोर्ट करने की परमिशन थी।
फिलहाल विभाग इन सिरप को सीज करने की कार्रवाई कर रहा है। अनिता भारती ने बताया कि कोडीन फास्फीट नाम का यह सिरप है।
जानकारी यह भी मिल रही है कि सिरप का बड़ी मात्रा में था जखीरा है जिसको सीज करने में ही विभाग का ज्यादा समय लग रहा है।
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग की कार्यवाही अभी भी जारी है और बंद पड़ी कंपनी में बड़ी मात्रा में सिरप पाया गया है।
उन्होंने बताया कि यह सिरप अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा था। गोदाम में मिली दवाई में कोडीन फॉस्फोरस है जो कि एक्सपोर्ट की जानी थी। उन्होंने बताया कि ये दवाई जून 2024 से पहले की बनी हुई थी।
कई बार टूटी सिलाई मशीन
पिछले कई दिनों से जे आर फार्मा के स्टॉक गोदाम में चल रही एनसीबी की कार्यवाही में बड़ी मात्रा में सिरप मिलने की बात सामने आ रही है। जिन्हें सीज करने में ही इतना समय लग रहा है।
जानकारी के अनुसार कार्यवाही के दौरान कई बार सिलाई वाली मशीन ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद बाहर से मैकेनिक बुला कर उसे सही कराया गया।
इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस मात्रा में एनसीबी को वहां जखीरा मिला होगा।
More Stories
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारी को लेकर निशंक का बड़ा बयान
“उड़ता पंजाब” से जुड़े हरिद्वार के तार, इस फार्मा कंपनी छापा
BC Jewels Lounge लेकर आया हरिद्वार में एलीट ज्वेलरी शॉपिंग एक्सपीरियंस