October 30, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Men fall in dawn in deep gorge during take selfy 

खतरनाक सेल्फी ने ले ली दिल्ली के युवक की जान

Men fall in dawn in deep gorge during take selfy

 

सेल्फी लेते हुए खाई में गिरा युवक, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

थाना देवप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि तोता घाटी मंदिर के पास एक व्यक्ति फोटो खींचते समय खाई में गिर गया है।

सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

गहरी खाई में उतरकर टीम द्वारा युवक तक पहुंच बनाई गई ।

गौरतलब है कि बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास युवक नाम मिंटू पुत्र दिलीप मंडल

निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली , उम्र 29 वर्ष सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया था।

इस हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गयी ।

About The Author