NCB Raid- seized lacks of bottles of banned Coddin Phosphate syrups.
हरिद्वार। पिछले 10 दिनों से हरिद्वार जे आर फार्मा में चल रही एनसीबी की रेड अपने अंतिम पड़ाव पर है।
मंगलवार को एनसीबी की टीम ने जहां इस कंपनी के गोदाम से बरामद माल को सीलिंग के बाद ट्रकों में भरने का काम शुरू किया।
इस गोदाम से एनसीबी को लाखों की मात्रा में प्रतिबंधित सिरप की बोतले बरामद की है जिन्हें विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाना था।
यह भी पढ़ें – हरिद्वार की इस फार्मा कंपनी से NCB को मिले अहम सुराग, कई विभागों के लिए बड़ी लीड
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिससे कई अहम सुराग भी एनसीबी को मिल सकते है।
इस कंपनी में मिले तथ्यों के तार कई अहम लोगों से भी जुड़े हुए है।
बता दें कि जे आर फार्मा का नाम तब उजागर हुआ था जब पिछले दिनों पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में हरिद्वार की इस कंपनी का नाम सामने आया था।
जिसके बाद एनसीबी की टीम ने जब यहां छापेमारी की तो बड़ी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद हुई।

यहां मिले तथ्यों के आधार पर एनसीबी की रेड जारी है जिसमें कई अहम सुराग भी मिले हैं।
जानकारी के अनुसार एनसीबी को यहां से प्रतिबंधित सिरप Coddin Phosphet की करीब 8 लाख बोतलें बरामद हुई है।
जिन्हें सील कर ट्रैकों में भरा जा रहा है बरामद माल की संख्या इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनसीब के अधिकारी इस माल की सीलिंग करने और अपलोड करने में करीब 2 दिन के और समय की बात कह रहे हैं।
बेटा अंकित हिरासत में!
बताया जा रहा है कि इस रेड में एनसीबी को बड़ी मात्रा में माल के साथ साथ कंपनी के मालिक का बेटा भी हिरासत में जिससे पूछताछ में एनसीबी को कई अहम सुराग भी मिले है।
फिलहाल एनसीबी के अधिकारी इस पर कुछ बोलने से बच रहे है साथ ही एक व्यक्ति के हिरासत में लिए जाने की पुष्टि कर रहे है।
More Stories
Ardhkumbh2027 को लेकर संतों का बड़ा ऐलान
Uttrakhand Drugs फर्जी फर्म के नाम पर चल रहा नकली दवाओं का धंधा
Chandi Devi Mandir एक माह 17 दिन में 42 लाख हुए जमा