नकली सोना बनाने के आरोप में हरिद्वार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
प्राथमिक- खबरदार में कंपकंपी सोना बेचने वाला एक गुट सक्रिय है
इस सड़क पर लगाने के लिए पुलिस ने एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जो पकड़ा सोना बेचते हैं लोगों से ठगी करते थे
दूसरी पुलिस ने कंपना सोना बेचाकर ठगी कर रहे हैं गुट का भंडाफोड़
पकना सोने के 13 लटकन के साथ 03 दबोचे, अभियुक्तों में 01 महिला भी शामिल
गुट ने भीमगोड़ा निवासी ज्वैलर्स को पक सोना बेचने की थी 02 लाख की ठगी
नई सेटिंग भीमगोड़ा स्थित न्यू रस्तोगी ज्वेलर्स के अनु स्वामी श्याम रस्तोगी से दो पुरुष एक महिला द्वारा धोखाधड़ी कर सकते हैं
पकना सोने के पेंडेंट देकर 200000 रुपये ठगने संबंधी प्रकरण का पटल करते हुए जाली पुलिस टीम ने महिला गुट के तीनों सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की।
टीम ने अभियुक्तों के व्यवसाय से 10-10 ग्राम वजनी पकना सोने से बने 13 पेंडेंट भी बरामद किए।


More Stories
जानिए कुख्यात विनय त्यागी की मामूली चोरी के बड़े राज
हरिद्वार में हुई इस बड़ी धोखाधड़ी में 50 हजार का इनामी मुंबई से गिरफ्तार
CBI Inquiry में पहली कार्यवाही, असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार