January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar Police arrested three accused alleged fake gold forgery

सावधान- हरिद्वार में लोग बेच रहे नकली सोना, पुलिस ने तीन को पकड़ा

नकली सोना बनाने के आरोप में हरिद्वार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है

प्राथमिक- खबरदार में कंपकंपी सोना बेचने वाला एक गुट सक्रिय है

इस सड़क पर लगाने के लिए पुलिस ने एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जो पकड़ा सोना बेचते हैं लोगों से ठगी करते थे

दूसरी पुलिस ने कंपना सोना बेचाकर ठगी कर रहे हैं गुट का भंडाफोड़

पकना सोने के 13 लटकन के साथ 03 दबोचे, अभियुक्तों में 01 महिला भी शामिल

गुट ने भीमगोड़ा निवासी ज्वैलर्स को पक सोना बेचने की थी 02 लाख की ठगी

नई सेटिंग भीमगोड़ा स्थित न्यू रस्तोगी ज्वेलर्स के अनु स्वामी श्याम रस्तोगी से दो पुरुष एक महिला द्वारा धोखाधड़ी कर सकते हैं

पकना सोने के पेंडेंट देकर 200000 रुपये ठगने संबंधी प्रकरण का पटल करते हुए जाली पुलिस टीम ने महिला गुट के तीनों सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की।

टीम ने अभियुक्तों के व्यवसाय से 10-10 ग्राम वजनी पकना सोने से बने 13 पेंडेंट भी बरामद किए।

About The Author