हरिद्वार पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है
दोहरी – महिला के साथ अप्राकृतिक यौन उत्पीडऩ करने के आरोप में मुख्य पुलिस ने 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि इन चार महिलाओं ने झोपड़ी के अंदर पीड़ित महिला के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का काम किया है
आरोपी महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कहा कि महिला को सब्जेक्ट सिखाने के लिए यह काम किया
दरअसल पूरा मामला दान के ₹50000 को लेकर है आस महिलाओं ने बताया कि 50000 का गुप्त दान आया था जिसका बटवारा पांच महिलाओं में होना था
लेकिन आरोप है कि यह महिला दान का सभी पैसे लेकर ऑफर हो गया जिसके बाद महिलाओं ने सबक सिखाने के लिए यह कदम उठाया
थाना श्यामपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दस्तावेज कार्य करने वाली 04 महिला अभियुक्तों को शनि देव मंदिर चीला रोड से पकड़ा गया।
चारों महिला अभिभाषकों के अनुसार किसी दानकर्ता द्वारा हर की पौड़ी क्षेत्र में कपड़े व ₹ 50 हजार गुप्त दान के तौर पर दिए गए जो सभी में टूट गए थे
लेकिन सारा पैसा कनखल निवासी (पीड़िता) महिला लेकर अपना घर शाह जहांपुर उत्तर प्रदेश ले गई। जिस कारण से उसे सबमिट करने के उद्देश्य से यह काम किया।
More Stories
Diwakar Bhatt- उत्तराखंड में नए आंदोलन का बन रहा प्लान
Raja Yadav टारजन और मुक्केबाज ने इस मन्नत के साथ उठाई कांवड़
Durgs Inspector Anita Bharti – औचक निरीक्षण में इस कंपनी पर गिरी गाज