HARIDWAR police arrested 3 accused who used officers picture for frod
HARIDWAR- पुलिस अधिकारीयों का सोशल मीडिया से फोटो व नाम धोखाधड़ी करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
नगीना, बिजनौर से गिरफ्तार ये लोग अलग ही तरीके से अधिकारीयों की फोटो का प्रयोग कर लोगों को चुना लगाते थे.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग प्रत्येक बृहस्पतिवार को न्यूज़पेपर में शादी विवाह के ऐड छपवाते हैं।
फिर इस इश्तिहार को पढ़ने वाले लोग हमे कॉल किया करते है।
उन्होंने बताया कि जिनसे हम रजिस्ट्रेशन के नाम पर 10 से 20 हजार अपने खातों में डलवा लेते हैं।
उसके बाद हम 2 दिन बाद रिश्ते की बातचीत/रिश्ता पक्का करने उनके घर पहुंचने के लिए कहते हैं जब वह हमें 2 दिन बाद फोन करते हैं तो हम उन्हें कहते हैं कि हमारी गाड़ी से कोई दूधिया मर गया है।
जिसमें हम समझौता कर रहे हैं और थाने पर मौजूद है। फिर हमारे द्वारा एक्टिवेट हुए सिम पर किसी पुलिस अधिकारी की फर्जी फोटो लगा दी जाती है।
जिससे लोगों को यह विश्वास हो जाए कि हम थाने पर ही है। जिसके बाद लोग हमारे खातों में धनराशि डाल देते हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर और CIU प्रभारी नरेन्द्र बिष्ट द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया,
जिनको कुछ सादे वस्त्रों में भी तैनात किया गया तथा मुखबिर से व्यक्तिगत मुलाकात कर आवश्यक हिदायत दी गई।
टीम ने लोगों से पूछताछ की तो कई लोगों द्वारा बताया गया कि हमारे साथ भी पूर्व में शादी करवाने के नाम पर कुछ लोगों द्वाराइस फ्रॉड किया जा चुका है ।
पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए सोशल मीडिया साइट में प्रयोग किए गए फोटो संकलित कर आवश्यक जानकारी जुटाई गई है।
जिसके बाद टीम ने अभियुक्त गणों को नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल
1. 08 मोबाइल फोन।
2. 02 आधार कार्ड।
3. 02 पैन कार्ड।
4.06 ए टी एम कार्ड।
5.27 फर्जी सिम कार्ड।
6.02 चेक बुक।
More Stories
Chandi Devi Mandir एक माह 17 दिन में 42 लाख हुए जमा
इंसाफ के लिए भटक रहा युवक, सदमे में परिवार
Mansa Devi Mandir सीढ़ी मार्ग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय