May 21, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Gitanjali giri launched FIR against Mahant Rohit Giri

महंत रोहित गिरी की मुश्किलें बढ़ी, अब पत्नी ने कराया मुकदमा

महंत रोहित गिरी की मुश्किलें बढ़ी, अब पत्नी ने कराया उनके खिलाफ मुकदमा

Haridwar । चंडी देवी के पूर्व महंत रोहित गिरी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।

छेड़खानी के मामले में पहले ही जेल में बंद रोहित गिरी और उसके साथियों के खिलाफ उनकी ही पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

जिसमें गीतांजली गिरी ने अपने पति रोहित गिरी सहित दस लोगों पर श्यामपुर थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें – चंडी देवी मंदिर के नए महंत भवानी नंदन गिरी के समाने है कई चुनौती, उनकी यह ताकत कर देगी राह आसान

गीतांजलि गिरी ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि कुछ लोगों ने आपराधिक षडयन्त्र के तहत योजना बनाते हुए वादिया के घर व माँ चण्ड़ी देवी मन्दिर ट्रस्टी सम्पत्ति गायब कर दी।

गायब हुई संपत्ति में फोर्ड फियस्टा कार नं0 UK08AD- 5040 व माँ चण्ड़ी देवी मन्दिर के चढावे की धनराशि आदि शामिल है।

गीतांजलि ने अपनी तहरीर में बताया कि इन लोगों के द्वारा उनपर माँ चण्ड़ी देवी मन्दिर के आजीवन ट्रस्टी पद से त्यागपत्र देने,उसे और उसके पुत्र भवानी नन्दन गिरी व भाई आकाश को मन्दिर के चढावे की लूट के मामले में जेल करवाने की धमकी दी गई।

श्यामपुर थाने द्वारा जारी सूचना के तहत गीतांजलि ने अपनी शिकायती पत्र में लिखा है कि उसके पुत्र भवानी नन्दन गिरी को कार से कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया गया है।

लिखित तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

मामले पर मां चंडी देवी परमार्थ ट्रस्ट की आजीवन सदस्य गीतांजलि गिरी का कहना है कि उन्हें इस मामले में कुछ नहीं कहना है, यह सब पुलिस की जांच का विषय है।

घटना के सम्बन्ध में श्यामपुर थाने में मु0अ0सं0 49/2025 धारा 109(1),303(1),308(2),308(3),61(ख) BNS-2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं।

थाना प्रभारी नीतेश शर्मा का कहना है कि शिकायती पत्र के अनुसार संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अभियोग में तत्काल विवेचना प्रारंभ कर दी गई है ।

इन लोगों पर दर्ज हुआ मामला

(1) रोहित गिरी (2) रीना बिष्ट (3) मीना चौहान पत्नी समीर (4) समीर (5) तेजप्रकाश बिष्ट पुत्र समीर (6) राजकुमार मिश्रा (7) ऋतिक पुत्र चन्द्रपाल उर्फ सप्पल (8) विजय मोहन पंवार पुत्र इन्द्रमोहन (9) सोनू पुत्र चन्द्रपाल (10) सोनू कश्यप उर्फ मोगली

About The Author