NH 74 Scam – घोटाले का जिन्न बाहर, PCS अधिकारी के घर पर ED का छापा
घोटाले के आरोपी एक अधिकारी के यहां पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। जिसके बाद गुरुवार को को इस छापेमारी से हड़कम्प मच गया।
राजधानी देहरादून की राजनीतिक गलियारों तक इसकी धमक सुनाई दे रही है।
राजधानी देहरादून में एनएच- 74 घोटाले के आरोपी पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी की हुई।
यह भी पढ़े – यह खबर खास है आपके लिए
बता दे कि 2017 में NH 74 Scam में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला है।
ऐसे में किसानों को मुआवजा देने के फाइल के दस्तावेजों के साथ बैंकिंग दस्तावेजों को ईडी के अधिकारी खंगाल रहे हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवान भी तैनात हैं।
जमीनों को खुर्दबुर्द करके करके करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी, जिसके जांच चल रही है।
More Stories
Dharali Apada राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि की शानदार पहल
Swami Yatishwranand- जनसंख्या नियंत्रण कानून के साथ निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा, न्याय प्रक्रिया की उठी आवाज
IAS Mayur Dixit – एक्शन मोड में डीएम साहब, 15 दिन में काटो अवैध कनेक्शन