NH 74 Scam – घोटाले का जिन्न बाहर, PCS अधिकारी के घर पर ED का छापा
घोटाले के आरोपी एक अधिकारी के यहां पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। जिसके बाद गुरुवार को को इस छापेमारी से हड़कम्प मच गया।
राजधानी देहरादून की राजनीतिक गलियारों तक इसकी धमक सुनाई दे रही है।
 राजधानी देहरादून में एनएच- 74 घोटाले के आरोपी पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी की हुई।
 राजधानी देहरादून में एनएच- 74 घोटाले के आरोपी पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी की हुई।
यह भी पढ़े – यह खबर खास है आपके लिए
बता दे कि 2017 में NH 74 Scam में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला है।
ऐसे में किसानों को मुआवजा देने के फाइल के दस्तावेजों के साथ बैंकिंग दस्तावेजों को ईडी के अधिकारी खंगाल रहे हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवान भी तैनात हैं।
जमीनों को खुर्दबुर्द करके करके करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी, जिसके जांच चल रही है।

 
 
 
 
 

 
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
Red Run Marathon उत्तराखंड की बेटी ने नागालैंड में रचा इतिहास
तीन दिन रहेगी हरिद्वार में उत्तराखंड जयंती उत्सव की धूम
पहल -महिलाओं के अधिक गहने पहनने पर लगी रोक