July 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

durgs-inspector-anita-bharti serprise visited pharma company in Haridwar

Durgs Inspector Anita Bharti – औचक निरीक्षण में इस कंपनी पर गिरी गाज

Durgs Inspector Anita Bharti –  हरिद्वार में FDA की जीरो टोलरेंस नीति के तहत एक के बाद एक फार्मा कंपनियों पर शिकंजा कसता जा रहा है।

जिन कंपनियों पर स्टॉप प्रोडक्शन किया गया है उन पर पैनी निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी चोरी-छिपे दवाओं का निर्माण न कर सके।

अगर कोई ऐसा करता पकड़ा गया, तो सीधे लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें – मुर्गी फार्म की आड़ में ड्रग्स फैक्ट्री, फार्मा कंपनीया पुलिस रडार पर

 

durgs-inspector-anita-bharti serprise visited pharma company in Haridwar
छापेमारी के दौरान निरीक्षण करती सीनियर  Durgs Inspector Anita Bharti

इसी अभियान के तहत सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती अपनी टीम के साथ लगातार एक्शन मोड में हैं।

पहले सुरक्षा फार्मा पर गिरी गाज, जिसे CDSO और राज्य औषधि विभाग ने स्टॉप प्रोडक्शन का आदेश देकर चेतावनी दी थी। अब वहां निर्माण कार्य के बीच कमियां दुरुस्त की जा रही हैं।

इसके बाद THRIPT फार्मा का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कुछ मामूली खामियां मिलीं, जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए।

लेकिन असली बम तो US & VG हेल्थकेयर कंपनी पर फूटा! जब टीम वहां पहुंची तो बाहर कोई बोर्ड तक नहीं लगा था। सीनियर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती Durgs Inspector Anita Bharti ने बताया कि संदेह के चलते प्लांट का निरीक्षण करने की कोशिश की गई लेकिन गेट के अंदर से ताले जड़े मिले!

उन्होंने बताया कि तुरंत पुलिस को बुलाया गया, ताले तुड़वाए गए और जैसे ही टीम अंदर पहुंची तो कहानी कुछ ओर थी।

भारती ने बताया कि प्लांट के अंदर न कोई योग्य केमिस्ट, न गुणवत्ता नियंत्रण, और न ही दवाओं की उत्पादन प्रक्रिया GMP के मानकों पर खरी उतरी।

ISO और GMP सर्टिफिकेट होने के बावजूद, नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से दवाइयां बनाई जा रही थीं।

मौके पर ही दवाओं की सप्लाई पर रोक लगा दी गई और कंपनी को तुरंत स्टॉप प्रोडक्शन के आदेश जारी कर दिए गए।

उन्होंने कहा कि FDA ने साफ किया है कि इस तरह की लापरवाही अब बिल्कुल नहीं चलेगी। दवा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा, और अगर कोई नियमों से खेलेगा, तो सीधे लाइसेंस की छुट्टी कर दी जाएगी।

अनिता भारती ने कहा FDA की टीम का ऑपरेशन अभी जारी रहेगा जिसमें फार्मा इंडस्ट्री के औचक निरीक्षण होते रहेंगे।

About The Author