देहरादून- यूपी पुलिस पर दिए गए बयान को लेकर एसीएस राधा रतूड़ी ने अपने बयां से पलट गई है.
उनके यूपी पुलिस पर बयान के बाद हर तरफ तीखी प्रतिक्रया आ रही थी.
राधा रतूड़ी ने देहरादून में पत्रकार वार्ता के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि…..
“यूपी पुलिस अक्सर निर्दोष लोगों को गिरफ़्तार करती है और दावा करती है कि उन्होंने मामले को सुलझा लिया है. ये गलत है. अगर आप एक निर्दोष व्यक्ति को सज़ा देते हैं तो 99 अन्य अपराधी पैदा होते हैं. फैसला सही होना चाहिए और सही लोगों को सज़ा मिलनी चाहिए.”
जिसके बाद यूपी पुलिस ने भी तीखी प्रतिक्रया दी थी.
एसीएस ने अपने बदले हुए बयान में कहा कि सभी राज्यों की पुलिस अच्छा काम कर रही है.
उन्होंने कहा की उनके बयान का केवल यह आशय था कि कोई निर्दोष व्यक्ति नहीं फसना चाहिए.
उन्होंने अपने बदले हुए बयान में कहा कि क्राइम का इन्वेस्टीगेशन होना चाहिए.


More Stories
Amit Shah के हरिद्वार दौरे पर यातायात प्लान में रहेगा बदलाव
Sukhwant singh Suside case पुलिस अधिकारियों और बैंकों को SIT का नोटिस
Tulsi Manas Mandir स्वामी अर्जुन पूरी पंचतत्व में विलीन, संतों ने किया नमन