January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Sports compitition organised in smjn college haridwar 

Sports compitition organised in smjn college haridwar 

खेल एवं अनुशासन परस्पर एक दूसरे के अन्तर सम्बन्धित : डाॅ. विशाल

Sports compitition organised in smjn college haridwar

 काॅलेज की भावना कोरंगा व विमलेश कोरंगा का उत्तराखण्ड महिला हाॅकी टीम में हुआ चयन

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।

मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एसोसिएसन के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. विशाल गर्ग,

प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा व मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डॉ संजय माहेश्वरी, डॉ सरस्वती पाठक द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों को उड़ा कर एवं आतिशबाजी के मध्य किया गया।

सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्प माला व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि डाॅ. विशाल गर्ग द्वारा खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी, उसके पश्चात प्रतियोगिता प्रारम्भ करने की घोषणा की गयी।

पूर्व छात्र चैम्पियन मधुर अनेजा व छात्रा चैम्पियन शिवानी ने मशाल लेकर खेलकूद मैदान का चक्कर लगाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एसोसिएसन के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. विशाल गर्ग ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है।

खेल से ही खिलाड़ी को अनुशासन की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि पूरी एकाग्रता के साथ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर ही हम अपने प्रतिद्वन्दियों से आगे निकलकर उन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।

प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि खेलों से हमारे जीवन में अनेक प्रकार के गुणों का विकास होता है।

इससे जहाँ एक ओर शरीर स्वस्थ रहता है वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता तथा संघर्ष की भावना, सामूहिक जिम्मेदारी सहयोग, अनुशासन की भावना का कोषागार तो खेलो के माध्यम से ही विकसित होता है।

About The Author