Senior journalist Brijendra Harsh meet Acharya Balkrshan
हरिद्वार। हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यसेवी ब्रिजेन्द्र “हर्ष” की दो काव्य कृतियों ( प्रवाह माधुरी एवं गीत गंधा ) का पुनर्विमोचन आज पतंजलि योग पीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने अपने कार्यालय में किया ।
“हर्ष” ने आचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त कर उनका आभार व्यक्त किया।
आचार्य बाल कृष्ण ने साहित्यकार ब्रिजेन्द्र “हर्ष” को पुस्तक लेखन के लिए बधाई दी तथा शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत भी किया।
More Stories
Diwakar Bhatt- उत्तराखंड में नए आंदोलन का बन रहा प्लान
Raja Yadav टारजन और मुक्केबाज ने इस मन्नत के साथ उठाई कांवड़
Durgs Inspector Anita Bharti – औचक निरीक्षण में इस कंपनी पर गिरी गाज