May 28, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Sanskrat bharti uttranchalam organised free medical camp

Medical Camp – निःशुल्क शिविर को लेकर दिखा लोगों का उत्साह

Sanskrat bharti uttranchalam organised free medical camp
संस्कृत भारती उत्तरांचलम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

स्थान: प्रांतीय कार्यालय, संस्कृत भारती उत्तरांचलम

हरिद्वार। संस्कृत भारती उत्तरांचलम के प्रांतीय कार्यालय परिसर में स्थित स्वामी वैराग्यनंद पुरी धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय में जिला होम्योपैथिक विभाग के सहयोग से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. यतींद्र नागियान, चिकित्सक डॉ. गजेंद्र त्यागी,

यह भी पढ़े- आदेश चौहान को सुनाई गई सजा, मंत्री बनने की संभावनाओं को बड़ा झटका

संस्कृत भारती के क्षेत्र संपर्क प्रमुख प्रो. प्रेमचंद शास्त्री, एम.ओ.आई.सी. डॉ. चंचल सिंह (जिला होम्योथिक चिकित्सा विभाग) एवं श्री देशराज शर्मा ने सहभागिता की।

डॉ. यतींद्र नागियान ने Medical Camp पर प्रसन्नता Sanskrat bharti uttranchalam organised free medical campव्यक्त करते हुए बताया कि संस्कृत भारती कार्यालय में प्रतिदिन प्रातः 9:00 से 10:30 बजे तक यह धर्मार्थ चिकित्सालय संचालित होता है, जहाँ निःशुल्क परामर्श एवं औषधियों के माध्यम से सैकड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

डॉ. गजेंद्र त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत भारती समय-समय पर इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन करती रहती है, जो समाज के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं।

देशराज शर्मा ने संस्कृत भारती की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि “परहित सेवा हेतु किया जा रहा यह कार्य अत्यंत प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायी है।”

इस Medical Camp में सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त किया और उन्हें आवश्यक औषधियां निःशुल्क प्रदान की गईं।

शिविर के सफल संचालन में चिकित्सकों के साथ-साथ जिला होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग से हिमांशु (फार्मासिस्ट), प्रदीप एवं प्रमोद, डॉ. पवन कुमार, विवेक शुक्ल, राजू एवं संतोष सहित अन्य सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

शिविर के अंत में प्रांत संगठन मंत्री गौरव शास्त्री ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के जनसेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।

About The Author