Sandeep Aroda become Member of Divyang committee in Haridwar
हरिद्वार। सबके चहेते और सामाजिक कार्यकर्ता संदीप अरोड़ा को जिला स्तरीय समिति का सदस्य नामित किया गया है।
दिव्यांग जनों के लिए जिले में काम करने वाली इस समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी हरिद्वार है।
संदीप अरोड़ा इससे पहले भी कई साल इस समिति के सदस्य रह चुके है।
यह भी पढ़ें – देखिए सरकार का विकास E Rikshaw पर ढोई जा रहे शव, आनन फानन में बैठाई जांच
देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सक्षम के जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा एक बार इस महत्वपूर्ण समिति के सदस्य नामित हुए है।

होटल व्यवसायी संदीप अरोड़ा ने कहा कि मुझ पर पुनः विश्वास जताने के लिए वे राज्य सरकार, जिला समाज कल्याण विभाग जिलाधिकारी और संपूर्ण मूक बधिर एवं दिव्यांग समाज का दिल से आभार व्यक्त करते है।
उन्होंने कहा कि मूक बधिर एवं दिव्यांग हितों को लेकर हमेशा की तरह संघर्षरत रहेंगे।
मूक बधिर और दिव्यांग की विभिन्न समस्याओं जैसे रोजगार, पेंशन, इंटरप्रेटर, आवास, शिक्षा, व्यावसायिक ट्रेनिंग, विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों के उपकरण, सुगम भारत अभियान सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास किया जाएगा।
जिला समाज कल्याण विभाग, जिलाधिकारी और शासन प्रशासन से वार्ता और बैठकें की जाएगी।
More Stories
Medical Camp – निःशुल्क शिविर को लेकर दिखा लोगों का उत्साह
E-Rikshaw से डेड बॉडी ले जाने के मामले में जांच शुरू
कप्तान साहब! इन जगहों पर हो रही अवैध शराब बिक्री