July 23, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Raja Yadav and Neeraj meat Akhada Parishad persident Ravindrpuri in Haridwar

Raja Yadav टारजन और मुक्केबाज ने इस मन्नत के साथ उठाई कांवड़

Raja Yadav और प्रोफेशनल मुक्केबाज नीरज हरिद्वार में डाक कांवड़ लेने पहुंचे।

Raja Yadav ने ओलम्पिक में गोल्ड लाने की मन्नत के साथ कांवड़ उठाई तो मुक्केबाज नीरज ने अपनी अलग फाइट की सफलता की कामना की।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने इन कांवड़ियों का किया स्वागत कर उन्हें आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में मुर्गी फार्म की आड़ में ड्रग्स का काला धंधा, मुंबई,नेपाल से जुड़े तार

देश का भविष्य हैं युवा खिलाड़ी-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी महाराज ने हरियाणा के मुक्केबाज ओर बिहार के टारजन के नाम से मशहूर खिलाड़ियों का स्वागत किया।

Raja Yadav ने कहा कि वे आगामी bihar election में युवाओं के लिए काम और खेल की सुविधाओं को बढ़ाने वाले प्रत्याशी को वोट देने की अपील की है।

चरण पादुका मंदिर में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचे खिलाड़ियों प्रोफेशनल मुक्केबाज नीरज और बिहार के टारजन राजा यादव, शिवम, कंवर, हर्ष क्रेजी, रॉकी, अंकुर व अमन पराशर को आशीर्वाद देते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि यह बेहद सुखद है कि खेलों में भाग लेकर देश का Raja Yadav and Neeraj meat Akhada Parishad persident Ravindrpuri in Haridwar नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी धर्म के प्रति भी आस्थावान हैं।

उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव को समर्पित है। यात्रा के दौरान कांवड़ नियमों के पालन के साथ प्रशासन का भी सहयोग करें।

साथ ही अन्य कांवड़ यात्रीयों को भी शांतिपूर्ण यात्रा के लिए प्रेरित करें। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी वेदमूर्ति पुरी महाराज, भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज, महंत राज गिरी ने भी खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा, भोला शर्मा, पार्षद आर्षिका शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

About The Author