New formula founded for pilot Baba’s successor
हरिद्वार।जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पायलट बाबा की विरासत को लेकर नया फार्मूला निकाला गया हैं।
यह भी पढ़े – पायलट बाबा के उत्तराधिकारी बनने के लिए कुछ इस तरह हो रही खिंचतान
इस फार्मूला में एक समिति बनाई गई है जिसमे सर्व सम्मति से कोकिला माता को अध्यक्ष बनाया गया जबकि महामंडलेश्वर चेतना माता और महामंडलेश्वर श्रद्धा माता को संयुक्त रूप से महामंत्री बनाया गया है।
यह कमेटी बाबा के अन्य शिष्यों को शामिल किया जाएगा जिसका पूरा अधिकार समिति का होगा।
शुक्रवार को पायलट बाबा आश्रम में हुई बैठक में बाबा कर सभी उत्तराधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में जूना अखाड़े की ओर से अखाड़े के संरक्षक श्रीमहन्त हरिगिरि सहित तमाम बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
श्रीमहन्त हरिगिरि ने कहा कि आज पायलट बाबा आश्रम में बाबा के सभी शिष्यों ओर उत्तराधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें उन्ही की ओर से प्रस्ताव रखा गया।
जिसमें महामंडलेश्वर केको आईकावा और महामंडलेश्वर चेतना माता व महामण्डलेश्वर श्रद्धा माता के नाम का प्रस्ताव आया।
जिसपर महामंडलेश्वर केको आईकावा माता को अध्यक्ष बनाते हुए समिति में दोनों महामण्डलेश्वर को संयुक्त रूप से महामंत्री बनाया गया है और इन्हें बाकी शिष्यों ओर उत्तराखधिकारियों को साथ लेते हुए बाबा कर संस्थान का संचालन का जिम्मा सौंपा गया।
उठ रहे विरोध के स्वर
अखाड़े ने आश्रम में बाबा के अनुयायियों के साथ मिलकर जो फार्मूला निकाला है उस फार्मूले को लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे है। अपने आप को पायलट बाबा का दत्तक पुत्र कहने वाले महामण्डलेश्वर संजय गिरी कहते है कि वे बाबा के दत्तक पुत्र है और बाबा की निजी संपत्ति में किस तरह से उत्तराधिकारी कोई और बना सकता है। उन्होंने जल्द ही मीडिया के सामने आकर खुलासे करने का भी दावा किया है।
More Stories
Olivia International School पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम
नर सेवा की नारायण सेवा का मूल मंत्र है – जोशी
हरिद्वार में मजार गिरने के बाद सामने आया संत केनक्शन