Krashna Leela will be organized by women first time in Raiwala Dehradun
देहरादून- कृष्ण लीला कमेटी रायवाला द्वारा बुधवार 20 सितम्बर से पंचदिवसीय श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया जा रहा है
प्रत्येक दिन 8,30, बजे से 11,30, बजे तक होशियारी मन्दिर प्रगाण में पहली बार महिलाएं द्वारा आयोजित श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया जा रहा है
खास खबर-हल्द्वानी में स्वास्थ्य सचिव ने लगाई अधिकारियों की क्लास
कमेटी की अध्यक्ष देवकी सुवेदी ने बताया कि 22 सितम्बर को हमारे मुख्य अतिथि कमल खड़का अध्यक्ष गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट हरिद्वार से रायवाला आ रहे हैं
अध्यक्ष ने कहा कि श्री कृष्ण भगवान की लीला महोत्सव का पहली बार महिलाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है अपने आप में अनूठे महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण से जुड़े प्रसंग का मंचन किया जाएगा
कार्यक्रम में उपस्थित होकर भगवान का आशिर्वाद प्राप्त करे व समस्त पात्रों को शुभकामनाए प्रदान करे
सरस्वती अधिकारी सचिव श्री कृष्ण लीला कमेटी ने बताया कि 5 दिन तक चलने वाली इस कृष्ण लीला का आयोजन सभी के सहयोग से किया जाता है कमेटी की प्राथमिकता होती है कि आयोजन में धार्मिक महत्व को सबसे ऊपर रखा जाए
More Stories
HRDA सुशासन कैंप में 294 नक्शे पास 3 करोड़ से ज्यादा का मिला राजस्व
Chardham Yatra- व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री जी ने हरिद्वार में संभाला मोर्चा
Haridwar Rodways – इस डिपो के साथ सौतेले व्यवहार से लाखों का नुकसान