October 1, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

juna-akhada's Chadi Yatra continued reached Daksh Mandir kankhal

Juna Akhada- पवित्र छड़ी यात्रा पहुंची दक्षेश्वर महादेव मंदिर

Juna Akhada की पवित्र छड़ी यात्रा पहुंची दक्ष महादेव मंदिर
हरिद्वार। श्री पंच दश नाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा की हर की पौड़ी पर गंगा पूजन के साथ नगर परिक्रमा शुरू हो गई है।

मंगलवार को पवित्र छड़ी सिद्ध पीठ माया देवी से पूजा अर्चना के पश्चात अखाड़े के वरिष्ठ सभापति श्री महंत प्रेम गिरि महाराज ,

juna-akhada's Chadi Yatra continued reached Daksh Mandir kankhal
दक्ष मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए Juna Akhada के संत

वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महंत केदारपुरी महासचिव श्री महंत महेश पुरी,

श्री महंत शैलेंद्र गिरी श्री महंत महाकाल गिरी ,श्री महंत आदित्य गिरी के नेतृत्व में बाल्मीकि चौक, शिव मूर्ति चौक, तुलसी चौक होते हुए दक्ष मंदिर कनखल पहुंची।

जहां पवित्र छड़ी को गंगा स्नान कराने के पश्चात भगवान शिव के अभिषेक के लिए दक्ष मंदिर के गर्भ में ले जाया गया ।

नागा संन्यासियों ने वैदिक विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया तथा पवित्र छड़ी यात्रा की सकुशल निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की।

कल पवित्र छड़ी श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री महंत प्रेम गिरी धाम व अन्य आश्रमों के लिए जूना अखाड़े से प्रस्थान करेगी।

About The Author