September 7, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar Ramleela activities started with Flage hosting

Haridwar Ramleela – ध्वजारोहण के साथ रामलीला की गतिविधियां शुरू

Haridwar Ramleela – ध्वजारोहण के साथ रामलीला की रिहर्सल शुरू
श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के 119 वे वार्षिकोत्सव पर ध्वजारोहण एवं भगवत पूजन का आयोजन किया गया।

राम ,लक्ष्मण और सीता का अभिनय करने वाले पात्रों को तिलक,माल्यार्पण कर बड़े ही धूमधाम से ध्वजाओं को ज्वालापुर के मुख्य बाजारों से नगर भ्रमण कर रामलीला का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष चक्रपाणि (पार्षद- नगर निगम हरिद्वार)द्वारा ध्वज पूजन किया गया।

यह भी पढ़ें – चंडी देवी मंदिर एक माह 17 दिन में 45 लाख का चढ़ावा

पंडित विपिन बुदानी एवं पंडित नीतीश सिखौला द्वारा विधिविधान से पूजन संपन्न कराया गया।

समिति के अध्यक्ष राम सरदार द्वारा राम शिवांकर चक्रपाणि,लक्ष्मण दीपांकर चक्रपाणि, सीता आकाश सिखौला और हनुमान तन्मय सरदार को तिलक और माल्यार्पण किया गया।

संगीत निर्देशक राजीव पोखरिया द्वारा समस्त कलाकारों को सामुहिक गणेश वंदना कराकर रिहर्सल का शुभारंभ किया गया।हारमोनियम पर मोहित गिरी,चिराग सैनी ,तबले पर ह्रदयेश (ऋषिकेश)और ढोलक पर रजत शर्मा ने साथ दिया।

इस अवसर पर रामलीला समिति के मंत्री- प्रदीप पत्थरवाले,प्रबंधक-नितिन अधिकारी,संयोजक- प्रवीण मल्ल,कार्यवाहक अध्यक्ष-विशाल सिखौला,कोषाध्यक्ष-शोभित खेड़ेवाले,

Haridwar Ramleela activities started with Flage hosting स्वागत मंत्री- सत्यम अधिकारी,मधुसूदन हेम्मनके,उदित वशिष्ठ,राकेश चक्रपाणि,शशांक सिखौला,पंकज अधिकारी,

प्रवीण खेड़ेवाले,नवनीत चक्रपाणि,गौरव चक्रपाणि,शिवम अधिकारी,हर्षित अधिकारी,अभय सिखौला,बृजमोहन मिश्रा,अरुण भक्त,

ईशान अल्हड़,शान्तनु सरायवाले, राहुल सेठ,मोहित गोस्वामी,अभिषेक चाकलान,कमल निगारे,महेन्द्र लिब्बारेहडी,

अनुराग लिब्बारेहडी,आदित्य कीर्तिपाल(चिराग),अभिषेक भक्त,विशाल अधिकारी, अभिनव चाकलान,नमन चक्रपाणि,राघव ठेकेदार,अनुज पचौली,कीमित जयवाल,देवांश अधिकारी,

सिद्धार्थ अधिकारी,सर्वस्व अधिकारी,माधव गौतम,तुषार गौतम,आशीष शर्मा,गोविन्द मल्ल,कृष्णा सिखौला,अनुज सिखौला,

अक्षित सिखौला,आदित्य सिखौला,रुद्रांश सिखौला,दीपक सैनी,राजपाल चौहान,संजीव रघुवंशी,देव शर्मा,मोहित कश्यप आदि उपस्थित रहे।

About The Author