Haridwar Police लाल नीली बत्ती व हूटर लगाकर वीआईपी बनने का शौक पढ़ा भारी
सिडकुल थाना क्षेत्र में हरिद्वार पुलिस ने स्कॉर्पियो को किया सीज
Haridwar। Delhi Blast के बाद जिले में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने चैकिंग अभियान में तेजी ला दी है।
थाना सिडकुल पुलिस द्वारा किर्बी चौक पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इस दौरान चिन्मय चौक से एक काले रंग की स्कॉर्पियो जिसका नम्बर UK08AP7766 था जो कि पुलिस की लाल नीली बत्ती और हूटर बजाते हुए किर्बी चौक की तरफ आई जिसको रोक कर चेक किया गया।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में पहाड़ मैदान की राजनीति करने वालो को सबक सिखाएगी ये कमेटी
पुलिस ने पाया कि वाहन को टिबड़ी निवासी शिवम चल रहा था।
पुलिस के इस गाड़ी के कागज मांगे जाने पर युवक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
जिसके बाद वाहन को भली भांति चेक करके कब्जे में लेकर एमबी एक्ट में सीज कर थाने में दाखिल करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
Chandi Devi मंदिर की ट्रस्टी गीतांजलि ने आरोपों को बताया निराधार
CBI Inquiry में पहली कार्यवाही, असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार
Guru Teg Bahadur Singh 350 वी जयंती पर जुटी बड़ी हस्तियां