November 15, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar Police seej scorpio alleged use hootar

Haridwar Police ने उतारा वीआईपी बनने का बहुत

Haridwar Police लाल नीली बत्ती व हूटर लगाकर वीआईपी बनने का शौक पढ़ा भारी

सिडकुल थाना क्षेत्र में हरिद्वार पुलिस ने स्कॉर्पियो को किया सीज

Haridwar। Delhi Blast के बाद जिले में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने चैकिंग अभियान में तेजी ला दी है।

थाना सिडकुल पुलिस द्वारा किर्बी चौक पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

Haridwar Police seej scorpio alleged use hootar इस दौरान चिन्मय चौक से एक काले रंग की स्कॉर्पियो जिसका नम्बर UK08AP7766 था जो कि पुलिस की लाल नीली बत्ती और हूटर बजाते हुए किर्बी चौक की तरफ आई जिसको रोक कर चेक किया गया।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में पहाड़ मैदान की राजनीति करने वालो को सबक सिखाएगी ये कमेटी

पुलिस ने पाया कि वाहन को टिबड़ी निवासी शिवम चल रहा था।

Haridwar Police seej scorpio alleged use hootar पुलिस के इस गाड़ी के कागज मांगे जाने पर युवक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया।

जिसके बाद वाहन को भली भांति चेक करके कब्जे में लेकर एमबी एक्ट में सीज कर थाने में दाखिल करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author