हरिद्वार का यह युवक को पुलिस ने नही दी दी जलाभिषेक की अनुमति
हरिद्वार(अरुण शर्मा)। Mahashivratri-2022 पर हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर देश के कोने कोने से शिवभक्त ने अपने शिवालय में भोले को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक किया।
लेकिन हरिद्वार का ही रहने वाले एक युवक को पुलिस ने हर की पौड़ी से गंगाजल भरकर भोले पर जलाभिषेक करने की अनुमति नही दी।
दरअसल मुस्लिम युवक सरफराज ने पुलिस से इसके लिए अनुमति ओर अपने लिए सुरक्षा मांगी थी लेकिन स्थानीय पुलिस ने अनुमति नही दी।
महाशिवरात्रि पर मुस्लिम युवक को सामाजिक सौहार्द का संदेश देने का नहीं मिला मौका
हरकी पैड़ी से जलभर गॉव के शिवालय में करना चाहता था जलाभिषेक
जाने क्यों एक युवक को गंगा जल भर गॉव के शिवालय में जलाभिषेक करने की नहीं मिली अनुमति
युवक द्वारा एसडीएम हरिद्वार से बाहरपीली गांव के मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति मांगने के साथ अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी।
जिसको पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया गया।
एसडीएम हरिद्वार द्वारा श्यामपुर थाना प्रभारी को मुस्लिम युवक को सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
लेकिन बावजूद इसके युवक का जलाभिषेक करने की इच्छा पूरी नहीं हो सकी। पुलिस ने शांति व्यवस्था को देखते हुए जलाभिषेक की अनुमति को निरस्त कर दिया।
आपको बताते चले कि श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर नोआबाद निवासी सरफराज अंसारी सामाजिक सेना नामक संगठन से जुड़ा है।
संगठन में सरफराज वरिष्ठ प्रदेश उप प्रमुख है। सरफराज ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि उनका संगठन समाज को एकजुट एवं जागरूक करने संबंधी कार्यक्रम चलाता है।
इसी कड़ी में वह भगवान शिव की श्रावण पर हरकी पैड़ी से जल भरकर बहारपीली थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार स्थित कुंडी सोठा महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहता है।
सरफराज ने कहा था कि ऐसा करने से कुछ असामाजिक तत्व उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनसे जान-माल का खतरा हो सकता है।
ऐसी स्थिति में समाज को एकता का सन्देश देने के उद्देश्य से श्रावण को हरकी पैड़ी से कुण्डी सोटेश्वर महादेव तक ले जाने की अनुमति व सुरक्षा दी जाए।
एसडीएम पूरण सिंह राणा ने श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान को युवक की सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए थे।
जिसके बाद श्यामपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सरफराज की जलाभिषेक करने की अनुमति नहीं दी। थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि सरफराज की आग्रह को निरस्त कर दिया।
More Stories
Olivia International School पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम
नर सेवा की नारायण सेवा का मूल मंत्र है – जोशी
हरिद्वार में मजार गिरने के बाद सामने आया संत केनक्शन