January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Fire brigade team aware Olivia International School jagjeetpur

Olivia International School पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम

Fire brigade team aware Olivia International School jagjeetpur

Haridwar। गुरुवार को फायर स्टेशन मायापुर की एक फायर यूनिट ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल जगजीतपुर पहुँची।

यह भी पढ़े – मजार को बचाने के लिए संत की खुलेआम धमकी,सकते में दूसरे संत

फायरमैन भगवती प्रसाद पुरोहित के नेतृत्व में ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल जगजीतपुर में स्कूल के अध्यापक/ अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी।

Fire brigade team aware Olivia International School jagjeetpur साथ ही स्कूल में उपलब्ध प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को किस तरह से इस्तेमाल किया जाय बताया।

फायर बिग्रेड की टीम ने स्कूल के छात्र-छात्राओं, अध्यापक/अध्यापिकाओं व स्कूल कर्मचारियों से प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों का संचालन भी करवाया गया।

इसके अतिरिक्त एलपीजी सिलेंडर से संबंधित आग को किस तरह से बुझाया जाता है इसकी जानकारी भी दी।

टीम ने सभी छात्र-छात्राओं को सुझाव दिया गया कि जनहित एवं राष्ट्रहित में अपने स्तर से वे भी अपने आसपास अन्य लोगों को अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरूक करें।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानचार्य और शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

वहीं फायर यूनिट में स्कूल को जागरूक करने वालो में
लीडिंग FM भगवती प्रसाद पुरोहित,फायर सर्विस चालक राहुल शर्मा,फायरमैन प्रिया उपस्थित रहे।

About The Author