हरिद्वार।। जूना अखाड़े के महाबलेश्वर महायोगी पायलट बाबा के गौ लोक गमन के बाद गुरुवार को उन्हे उनके आश्रम में भू समाधि दी गई।
भू समाधि की प्रक्रिया भी अभी पूरी नहीं हुई थी की आश्रम की फिजाओं में बाबा के उत्तराधिकारी को लेकर एक सवाल हवा में तैरता हुआ दिखाई देने लगा। पायलट बाबा के 19 महामंडलेश्वर शिष्य है जिन्ही के बीच से उनके उत्तराधिकारी का चयन होना है।
खास खबर – पढ़े सोमनाथ का वायु सेना के विंग कमांडर से सन्यास तक का शानदार सफर
हालंकि पायलट बाबा अपने जीते जी किसी को भी अपना उत्तराधिकारी घोषित नही कर पाए थे। जिसके बाद अब उनके उत्तराधिकारियों के बीच बाबा का प्रिय और नजदीक दिखाने की होड़ भी देखी गई।
आइए आप को आज पायलट बाबा के उन मजबूत उत्तराधिकारी से आपको अवगत कराते है।
पायलट बाबा के उत्तराधिकारियों में अगर कोई नाम सबसे मजबूत है तो वह है कोकिला माता (केको अइकावा) का है जो पायलट बाबा के सबसे ज्यादा नजदीक है।
मूल रूप से जापान की रहने वाली कोकिला माता के उत्तराधिकारी बनने की संभावना इस लिए भी कम बताई जा रही हैं।
क्योंकि उनका अधिकतर समय जापान में ही बीतता है,साथ सम्पन्न और समृद्ध परिवार की कोकिला माता के उत्तराधिकारी बनने की संभावना को जानकार कम ही मान रहे है।
महामंडलेश्वर चेतना माता और महामंडलेश्वर श्रद्धा माता
उत्तराधिकारी की सूची अगर दूसरी सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही है तो वह है चेतना माता। जिन्हे बाबा जी के नजदीक तो माना ही जाता है साथ ही बाबा जी के भरोसेमंद लोगों में भी जानी जाती है।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली चेतना माता की परवरिश हरियाणा में भी हुई।जानकार बताते है कि 2004 में में उन्होंने सन्यास लिया और 2007 में जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर बन कर अखाड़ों में महिलाओं के महामंडलेश्वर बनने की शुरुवात की।
वहीं श्रद्धा माता भी इस कड़ी में चेतना माता के साथ ही खड़ी दिखाई देती है। जिन्होंने सन्यास से लेकर महामंडलेश्वर बनने तक का सफर चेतना माता के साथ पूरा किया।
प्रेमानंद गिरी
पायलट बाबा के भांजे के तौर पर जाने जाने वाले प्रेमानंद को भी इस सूची में एक मजबूत दावेदार समझा जा रहा है लेकिन उनका पूर्व की छवि उनके इस दावेदारी के आड़े आती दिखाई दे रही है। हालंकि बताया जा रहा है कि एक अखाड़े के बड़े संत उन्हे सपोर्ट कर रहे है।
महामंडलेश्वर संजय गिरी….
उत्तराधिकारियों के दावेदारी में एक नाम और चर्चा में है जो अपने को पायलट बाबा का दत्तक पुत्र बताते है। यही नहीं महामंडलेश्वर संजय गिरी अपने को बाबा का सबसे ज्यादा नजदीक बताते है और साथ ही बाबा के मिशन को मिलकर आगे बढ़ाने का भी दावा करते है।
लोकतांत्रिक परंपरा से चुनेंगे उत्तराधिकारी – हरि गिरी
बहरहाल पायलट बाबा के ये कुछ बड़े नाम थे जिन्हे दावेदारी में सबसे मजबूत माना जा रहा है। हालंकि इस बीच जूना अखाड़े ने साफ तौर पर कह दिया है की अभी इस पर कोई विचार नहीं किया गया है। अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरी ने कहा कि आने वाले दस बारह दिन इस पर विचार किया जायेगा और जो भी बाबा जी का उत्तम और काबिल शिष्य होगा वही उनका उत्तराधिकारी होगा।
उन्होंने कहा की लोकतांत्रिक परंपरा से ही इसका चुनाव किया जायेगा। जिसके साथ दो तिहाई बहुमत होगा वही चुना जायेगा।
More Stories
HRDA सुशासन कैंप में 294 नक्शे पास 3 करोड़ से ज्यादा का मिला राजस्व
Operation Sindoor की कामयाबी से उत्साहित हरिद्वार के संत
Operation Sindoor पाकिस्तान में 9 जगह एयर स्ट्राइक