Car fall in down in deep gorge one dead onther injured
देहरादून – मसूरी के पास खाई में गिरा वाहन, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया रेस्क्यू।
हाथीपांव मसूरी रोड में एक इनोवा वाहन खाई में गिर गया है। जिसमे 02 लोगों के सवार होने की संभावना है।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि वाहन में 02 लोग सवार थे
जिसमे एक लड़की व एक लड़का सवार थे, जो रात्रि में मसूरी घूमने के लिए आए थे।
हाथीपांव मसूरी रोड के पास वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे वह लगभग 120 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
जिसमे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई व लड़के की मौके पर मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर उक्त लड़की सिमरन उम्र 24 वर्ष निवासी लक्ष्मण पार्क कृष्णा नगर दिल्ली को खाई से रेस्क्यू कर घायल अवस्था में बाहर निकाला गया
मृत युवक नाम रजत सचदेव के शव को गहरी खाई से बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।


More Stories
हरिद्वार में महंत ने माना शादीशुदा होते हुए लिव इन रिलेशन की बात
Haridwar Kumbh 2027 आश्रम परिषद के गठन पर मंडराए संकट के बादल
Chandi Devi मंदिर की ट्रस्टी गीतांजलि ने आरोपों को बताया निराधार