February 28, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

कबड्डी टीम की चैंपियन खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत

Bronze medal winner team members welcomed in native place.

नाथीराम कश्यप की रिपोर्ट।

लक्सर । रोशनाबाद में हुए चार दिवसीय 38वे नेशनल खेल प्रतियोगिता में सुल्तानपुर और लक्सर की दो छात्राओं ने कबड्डी में कांस्य पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

शुक्रवार को छात्राओं के बाड़ीटीप गांव पहुंचने पर फूल मलायें पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया है।

यह भी पढ़ें – हरिद्वार में हुई देश की सबसे बड़ी छापेमारी की कार्यवाही, 100 करोड़ का माल देख उड़ गए होश 

रोशनाबाद हरिद्वार उत्तराखंड में हुए पहली बार 9 फरवरी से 12 फरवरी तक चार दिवसीय 38 वे National Game प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है।

Bronze medal winner team members welcomed in native place जिसमें सुल्तानपुर क्षेत्र स्थित बाड़ीटीप गांव निवासी आशा देई पीजी कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मंथलेश और लक्सर क्षेत्र पीतपुर गांव निवासी चमनलाल डिग्री कॉलेज से बीएससी की छात्रा अंजिता ने कबड्डी में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

शुक्रवार को सुल्तानपुर क्षेत्र के बाड़ीटीप गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने मंथलेश और अंजिता को फूल मलायें पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया है।

इस दौरान ग्रामीण ढोल नंगाडो के साथ नाचते गाते कबड्डी में कांस्य पदक हासिल करने वाली दोनों छात्रों को गांव लेकर आए।

कबड्डी में पदक हासिल करने वाली मंथलेश और अंजिता ने बताया कि उन्हें बचपन से ही खेल बहुत पसंद है। उनकी 4 साल की कड़ी मेहनत और परिजनों के सहयोग से उन्होंने कबड्डी में स्थान प्राप्त किया है।

Bronze medal winner team members welcomed in native place
कबड्डी टीम की खिलाड़ियों का स्वागत करते ग्रामीण

उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनके कोच सतीश कश्यप का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों इंडिया टीम में खेलकर गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन करना चाहती है।

दोनों छात्राओं के कोच सतीश कश्यप ने बताया कि मंथलेश और अंजिता दोनों छात्राएं काफी मेहनत करती है।

मेहनत के द्वारा ही उत्तराखंड के रोशनाबाद में पहली बार हुए 38 वे नेशनल खेल प्रतियोगिता में कबड्डी खेल में कांस्य पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

दोनों छात्राएं एक दिन इंडिया टीम में खेलकर देश का नाम रोशन करेंगी।

About The Author