January 6, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने का यह है सबसे उत्तम समय

Best time to celebrete Rakhsabandhan will be on 1.32pm

हरिद्वार/ सहरसा। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन भद्रा प्रातः काल से ही हैं,जो दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी।

भद्रा के दौरान राखी बांधने की मनाही होती है,1.32 दिन के बाद ही राखी बांधनी चाहिए।

खास खबर सतपाल बृह्मचारी के बाद भाजपा कर नेता भी कर रहर रिवर्स पलायन

ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान, सहरसा के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने बताया है कि मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार,

इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा प्रातः काल से ही हैं,जो दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी, भद्रा के दौरान राखी बांधने की मनाही होती है,1.32 दिन के बाद ही राखी बांधनी चाहिए।

जो उचित एवं मंगलकारी होगा ,रक्षा बंधन को भाई-बहन के प्यार और समर्पण का प्रतीक माना जाता है।

इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है,और भाई अपनी बहन को सुरक्षा का वचन देता है,राखी को रक्षा सूत्र भी कहा जाता है।

बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते समय उसकी लंबी आयु की कामना करती है!

हिन्दू धर्म के सभी धार्मिक अनुष्ठानों में रक्षासूत्र बाँधते समय आचार्य जी संस्कृत में एक श्लोक का उच्चारण करते हैं।

जिसमें रक्षाबन्धन का सम्बन्ध राजा बलि से स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होता है, भविष्यपुराण के अनुसार, इन्द्राणी द्वारा निर्मित रक्षासूत्र को देवगुरु बृहस्पति ने इन्द्र के हाथों बांधते यह श्लोक का उच्चारण किया था!

रक्षाबन्धन का मन्त्र

येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥

About The Author