November 24, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

ashram Road will be closed for maintenance in Haridwar

अगले 3 दिन बंद रहेगा प्रेमनगर आश्रम वाला यह रोड

अगले तीन दिनों तक हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम से शंकराचार्य चौक तक का रास्ता रहेगा बंद

यातायात को किया प्रतिबंधित,अब घूम कर जाना होगा

प्रेमनगर आश्रम फ्लाई ओवर के नीचे से शंकरचार्य चौक तक अगले तीन दिनों के लिए यातायात हेतु रहेगा प्रतिबंधित।

हरिद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पी आई यू – रुड़की के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 पर ब्लैक टॉप ओवरले का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – हरिद्वार में आश्रमों पर अवैध कब्जे का चल रहा ट्रेंड, अब महिला आईएएस का नाम आया सामने

जिसके अंतर्गत नारसन बॉर्डर से लेकर सर्वानंद घाट तक संपूर्ण हाईवे के साथ-साथ सभी सर्विस रोड पर भी ओवरले का कार्य किया जाएगा।

इसी क्रम में शुक्रवार की से प्रेम नगर आश्रम से ऋषिकुल तिराहे से शंकराचार्य चौक तक सर्विस रोड पर कार्य किया जाएगा।

जिसके चलते प्रेम नगर आश्रम फ्लाईओवर के नीचे से शंकराचार्य चौक तक जाने वाली सर्विस रोड पर अगले 3 दिन यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात पुलिस के सहयोग से यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है।

10:00 बजे से यातायात डायवर्सन करते हुए सर्विस रोड कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

About The Author