November 10, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Anti Drugs club organized Awareness programm in smjn

विकसित भारत का एक ही सूत्र-युवा हो नशा मुक्त : श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. काॅलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर नशा नहीं करने के लिए युवाओं को एक शपथ भी दिलाई गयी।

खास खबर हवाई जहाज से मुम्बई की सैर पर निकले छात्र

इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नशे के उत्पाद मनुष्य के शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं।

तम्बाकू के धुएं में पायी जाने वाली कार्बनडाई आक्साईड गैस, रक्त में आक्सीजन की मात्रा की घटाती है।

उन्होंने कहा कि तम्बाकू सेवन से देश एवं व्यक्ति की उत्पादकता प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है, अतः इस प्रवृत्ति पर लगाम लगाना आवश्यक है।

श्रीमहन्त ने शासन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत इस वर्ष की थीम का विषय ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त है।

काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने उपस्थित सभी से अपील करते हुए कहा कि आज सभी संकल्प लें कि वह कभी भी नशे तथा किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे और अपने परिजनों को भी मादक उत्पादों का सेवन न करने के लिए प्रेरित करेंगे।

प्रो. बत्रा ने महाविद्यालय में गठित एंटी ड्रग्स क्लब द्वारा छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर ड्रग्स सेवन की दुष्प्रवृत्ति के विरूद्ध जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित करें।

About The Author