January 15, 2026

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Vacancy in kunti Naman institute of Pharma technology and Science Haridwar

हरिद्वार के इस बड़े शिक्षण संस्थान में निकली जॉब

हरिद्वार। जिले के जाने माने शिक्षण संस्थान में बड़ी मात्रा में नौकरी के अवसर है।

अगर आप शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए है और आप इस संस्थान के साथ जुड़ना चाहते है तो तुरंत अप्लाई कर।

ख़ास खबर उत्तराखंड में बिजली का झटका, बढ़ गई दरें

पतंजलि योगपीठ के निकट कुंती नमन में कई पदों पर वैकंसी निकली है।

जिले के जाने माने शिक्षण संस्थान में बड़ी मात्रा में नौकरी के अवसर है। अगर आप शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए है और आप इस संस्थान के साथ जुड़ना चाहते है तो तुरंत अप्लाई कर। पतंजलि योगपीठ के निकट कुंती नमन में कई पदों पर वैकंसी निकाली गई है।

जिसमे कैमेस्ट्री,बॉटनी, माइक्रोबॉयलॉजी सहित कई अनेक विषयों के प्रवक्ता (Lectuers) की जरूरत है।

कुंती नमन के एमडी सुनील सैनी बताते है कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले लगातार बेहतर कार्य कर रहा है।

छात्रों को बेहतर रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के लिए हाई क्वॉलिटी के शिक्षक का चुनाव किया जाना है जिसमे कई पदों पर रिक्तियां निकाली गई है।

इसके अलावा kunti Naman institute of Pharma technology and Science में प्रिंसिपल, एग्जाम कंट्रोलर, अकाउंटेंट और लाइब्रेरियन के पदों पर भी आवश्यकता है।
Naman institute of Pharma technology and Science के किसी भी पदो पर आप अप्लाई करना चाहते है तो संस्थान की मेल आईडी kuntinamaninstitut@gmail.com पर अप्लाई कर सकते है।

इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी पाने के लिए institue ने मोबाइल नंबर भी जारी किए है 7500674656, 8126671630पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप Kunti Naman की वेबसाइट WWW.KUNTINAMAN.COM पर जा सकते है।

About The Author