पतंजलि विश्वविद्यालय से योग में चार छात्र व चार छात्रओं का चयन
हरिद्वार। 29 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है.
जिसमें उत्तराखण्ड की टीम हेतु खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है।
इन राष्ट्रीय खेलों में पतंजलि उत्तराखण्ड टीम की प्रायोजक बनी है।
आज पतंजलि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में इन चयनीत खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई.
जिसमें स्वामी रामदेव व उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के महासचिव डी.के. सिंह की उपस्थिति मे आधिकारिक किट का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर चयनीत खिलाड़ियों को स्वामी महाराज ने स्वयं किट प्रदान की।
इस वर्ष राष्ट्रीय खेलों में पतंजलि की ओर से योग में चार छात्र व चार छात्रओं का चयन भी किया गया है।
इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि राष्ट्रीय खेलों में योग को भी शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के जीवन में विजय के प्रति संकल्प, वीरता, पराक्रम, शौर्य,
न टूटने वाला हौंसला तथा पूर्ण आत्मविश्वास होना चाहिए।
खिलाड़ी के जीवन में आहार, विचार, वाणी, व्यवहार व चरित्र दिव्य हों। जीतता वही है,
जिसने अपने शरीर पर विजय पा ली हो। शरीर बल बढ़ाओ, आत्म केन्द्रित बनो, जितेन्द्रिय बनो.
More Stories
Uttrakhand Police के बाद FDA ने थूक जेहाद पर जारी की SOP
थूक जेहाद पर उत्तराखंड पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
National Game – जनवरी में उत्तराखंड में जुटेंगे द्देश भर के खिलाड़ी