Kamal-Jewellers-bring-special-offer-in-this-akhay-tritya
देहरादून स्थित 53 साल पुराना ज्वेलरी ब्रांड अक्षय तृतीया तक प्रतिदिन 4 भाग्यशाली ग्राहकों को सोने के सिक्के देगा
देहरादून: उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाको में अपने असली और गुणवत्तापूर्ण आभूषणों के लिए प्रसिद्ध कमल ज्वैलर्स इस अक्षय तृतीया पर आकर्षक ऑफर लेकर आए हैं।
ये ज्वेलरी ब्रांड सोने, हीरे और पोल्की आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 100% तक की छूट दे रहा है।
मेकिंग चार्ज पर आकर्षक छूट के अलावा, कमल ज्वैलर्स प्रतिदिन अपने चारों शोरूम जोकि कमल मार्केट, एस्टली हॉल राजपुर रोड, विकास नगर और हरिद्वार में हैं
, में एक-एक सोने के सिक्के के विजेताओं की घोषणा करेंगे। सात अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच प्रतिदिन ज्वेलरी पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले ग्राहक को एक ग्राम सोने का सिक्का दिया जाएगा।
कमल ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक श्री नवीन रस्तोगी ने कहा, “7 अप्रैल से 22 अप्रैल तक हम अक्षय तृतीया के पर्व के अवसर पर विशेष ऑफर चला रहे हैं।”
कमल ज्वैलर्स के पास देहरादून, हरिद्वार और विकासनगर स्थित चार शोरूमों में आभूषण संग्रह की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है।”
More Stories
HRDA सुशासन कैंप में 294 नक्शे पास 3 करोड़ से ज्यादा का मिला राजस्व
Operation Sindoor की कामयाबी से उत्साहित हरिद्वार के संत
Chardham Yatra- व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री जी ने हरिद्वार में संभाला मोर्चा