जैन शिकंजी रेस्टोरेंट को सफाई के मामले में सम्मानित किया गया है।
उत्तराखंड सरकार की हरित चारधाम यात्रा के अन्तर्गत FDA के द्वारा इस मुहीम को चलाया गया है।
FDA Uttrakhand और It Rigjt India के संयुक्त तत्वाधान में संचालित इस योजना में इस पहल को शुरू किया गया है।
हरिद्वार। मंगलवार को हरित चार धाम यात्रा 2025 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और
यह भी पढ़ें – अमरनाथ यात्रा में स्वामी अवधेशानंद जी को मिली जिम्मेदारी
ईट राइट इंडिया के तत्वाधान मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

खाद्य सुरक्षा मानक पर आधारित संवेदीकरण कार्यशाला में Uttrakhand Food Court (जैन शिकंजी रेस्टोरेंट) टोल प्लाजा बहादराबाद को सर्वश्रेठ स्वच्छता रेटिंग का पुरस्कार एडिशनल कमिश्नर खाद्य एवं औषधि ताजभर सिंह द्वारा दिया गया ।
उत्तराखंड फ़ूड कोर्ट (जैन शिकंजी रेस्टोरेंट ) के एमडी पुनीत चौधरी और शिवांक चौधरी ने अपने रेस्टोरेंट परिवार की ओर से कार्यक्रम आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में ताजबर सिंह एडिशनल कमिश्नर खाद्य एवं औषधि उत्तराखंड,डॉ संतोष एम्स ऋषिकेश, जीसी कंडवाल उप आयुक्त एफडीए उत्तराखंड,विनीता शर्मा डीओ एफ़एसएसई, दिलीप जैन सीनियर खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिद्वार,आशीष भार्गव खाद्य सुरक्षा निरीक्षक हरिद्वार, और होटल, रेस्टोरेंट संचालक मौजूद रहे ।
More Stories
Bank of India – निशा ने इस बड़ी परीक्षा पास कर बढ़ाया हरिद्वार का मान
Haridwar News बाथरूम के पानी से बन रहा था सोडा, विभाग की कार्यवाही
Property in Haridwar- हरिद्वार में घर का सपना पूरा करना है तो इस खबर को जरूर पढ़ें