हरिद्वार। हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण HRDA ने अवैध कालोनियों पर नकेल कसते हुए दो अनधिकृत कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया।
HRDA श्यामपुर कांगड़ी में सोनू राणा द्वारा 6 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से की गई प्लॉटिंग को प्राधिकरण टीम ने ध्वस्त किया गया ।
यह भी पढ़ें – इन कॉलोनीयो में नेताओं और पत्रकारों के गठजोड़ से चल रहा था धंधा, HRDA ने तोड़ा कॉकस
इसके अलावा HRDA ने भगवानपुर तहसील इलाके में भी अवैध कालोनी के खिलाफ अपनी मुहीम जारी रखी।
अपनी इस कार्यवाही में प्राधिकरण ने सिसोना पुलास्तिया होटल के पीछे 20 बीघा में बन रही कालोनी पर बुलडोजर चला दिया।
यह कालोनी रिज़वान और शकील अनवर के द्वारा अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
जिसको प्राधिकरण टीम ने उपजिलाधिकारी भगवानपुर की प्रशासनिक टीम के साथ ध्वस्त किया।
More Stories
Uttrakhand Board Result -पढ़े इस बार कई छात्र ने किस जिले में मारी बाजी
इस युवा नेता को मिला “इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार” अवार्ड
Ambedkar Jayanti-संविधान के खिलाफ षड्यंत्र रच रही सरकार-चौधरी