Haridwar Roorkee Devlopment Authority sealed illegal construction in Haridwar
Property in Haridwar हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार जारी है।
बुधवार को HRDA ने श्रवणनाथ नगर में अवैध निर्माण को सील किया।
यह निर्माण पीलीभीत हाउस के पास स्थित है जिसको लेकर विभाग को शिकायत मिल रही थी।
जिसपर विभाग ने कार्यवाही करते हुए निर्माण को सील कर दिया है।
हरिद्वार। मनमोहन शर्मा पीलीभीत हाउस के सामने निरंजनी अखाड़ा मार्ग श्रवण नाथ नगर मायापुर हरिद्वार के अवैध निर्माण को प्राधिकरण टीम द्वारा सील किया गया।

More Stories
Deepawali 2025 हर समय अलर्ट मोड पर रहेगा स्वास्थ्य विभाग
Haridwar Drugs Department की फार्मा कंपनी पर बड़ी कार्यवाही
Cough Syrup – राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, एडवाइजरी लागू