श्री बद्रीनाथ धाम में तैनात होमगार्ड ईश्वरी ने मानवता की अलग ही मिसाल पेश की है.
उन्होंने कानपुर से श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन हेतु आये पप्पू की वो मदद की जो शायद उनके अपने भी करने सेपहले कईबार सोचे.
दरअसल पप्पू दोनों पैरों से चलने में असमर्थ थे और हाथो के सहारे चलकर दर्शन के लिए जा रहे थे,
बद्रीनाथ धाम में ड्यूटी पर नियुक्त होमगार्ड इश्वरी ने जब देखा तो उक्त होमगार्ड के द्वारा उन्हे अपनी पीठ पर उठाकर बद्रीनाथ धाम के दर्शन कराये.
दर्शन के पश्चात पप्पू ने भावुक होकर दोनो हाथ जोड़कर होमगार्ड ईश्वरी जनपद चमोली का धन्यवाद किया।
ईश्वरी जनपद चमोली की कर्मठता एंव निस्वार्थ व्यवहार के लिये कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स केवल खुराना (आई.पी.एस.) ने होमगार्ड ईश्वरी प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने हेतु घोषणा की गयी है।
उन्हें प्रमाण पत्र होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 06 दिसम्बर 2022 को प्रदान किया जायेगा।
होमगार्ड ईश्वरी जनपद चमोली के द्वारा किया गया उक्त कर्मठता एंव निस्वार्थ व्यवहार का कार्य सभी होमगार्ड्स के लिए प्रेरणादायक एंव होमगार्ड्स विभाग के लिए गौरान्वित कार्य है।
चारधाम के दर्शन हेतु आने वाले बुजुर्गो, अपंग एंव असहाय लोगो की मदद करने के लिए होमगार्ड्स को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं
More Stories
3 लाख दीपकों की रोशनी के बीच 500 ड्रोन दिखाएंगे कमाल
Bभू कानून और मूल निवास की मांग को लेकर गरजा उत्तराखंड
Olivia International School पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम