दशहरा को लेकर हरिद्वार पुलिस ने शहर में यातायात को लेकर नया प्लान तैयार किया है.
दशहरे पर जगह होने रावण दहन को लेकर आने वाली जाम की समस्या से निजात पाने को यह प्लान बनाया गया है.
डायवर्जन/ पार्किंग एवं रूट प्लान:-
1-सेक्टर 4 बीएचएल में रावण दहन के समय सिडकुल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर 4 से सिविल अनुरक्षण सेक्टर 3 से स्वर्ण जयंती पार्क होते हुए भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड की तरफ जाएगा।
2- रानीपुर मोड़ तथा भगत सिंह चौक की तरफ से आने वाला ट्रैफिक स्वर्ण जयंती पार्क से बाय बांए सिविल अनुरक्षण सेक्टर 3 से सेक्टर 4 चौक से होते हुए सिडकुल, रोशनाबाद की तरफ जाएगा।
3-सिविल अनुरक्षण सेक्टर 3 के सामने खाली मैदान पर रावण दहन देखने हेतु आए हुए वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
4-सेक्टर 4 चौक से स्वर्ण जयंती पार्क चौक के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे।
5-सेक्टर 4 चौक से शॉपिंग सेंटर सेक्टर 4 के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे।
6-sector-1 चौक बीएचईएल से स्टेट बैंक तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे।
7-स्टेट बैंक तिराहा से मस्जिद रोड पीट बाजार की तरफ सड़क के दोनों और खाली स्थान पर वाहनों की पार्किंग होगी।
8-सेक्टर 1 बीएचएल में रावण दहन देखने आए वाहनों की पार्किंग स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 2 के सामने /मानव संसाधन विकास केंद्र के सामने खाली पड़े मैदान पर होगी।
9-बीएचईएल मध्य मार्ग के संपूर्ण क्षेत्र में सड़क के किनारे वाहन खड़ा करना प्रतिबंधित रहेगा।
10-जटवाड़ा पुल चौक से नहर पटरी की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
11-मोतीचूर पार्किंग में होने वाले रावण दहन में मोतीचूर रेलवे स्टेशन तिराहा से दूधाधारी तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
12-मोतीचूर पार्किंग में होने वाले रावण दहन की पार्किंग मोतीचूर तिराहा से मोतीचूर रेलवे स्टेशन की तरफ सड़क के दोनों ओर किया जाएगा।
13-चमगादड़ टापू में होने वाले रावण दहन में भीमगोड़ा की तरफ से आने वाले वाहन पंतदीप पार्किंग में तथा हाईवे की तरफ से आने वाले वाहनों को हनुमान वाटिका से चमगादड़ टापू के पिछले हिस्से में पार्क किया जाएगा।
14-जयराम मोड़ से भीमगोड़ा की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
15-पंतदीप पार्किंग में पार्क वाहनों की निकासी गेट नंबर 1 से होगी।
16-दक्ष मंदिर में होने वाले रावण दहन में होली चौक से आनंदमई पुलिया के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
17-दक्ष मंदिर में रावण दहन देखने हेतु आने वाले वाहन श्रीयंत्र पुलिया से दाहिने दक्षद्वीप पार्किंग में पार्क होंगे।
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट
सेवा – कुष्ठ रोगियों में भोजन वितरित कर कमाया पूण्य लाभ