चाइनीज मांझा बिक्री पर लगाम लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस की छापेमारी
मौके पर बरामद चाइनीज मांझा किया नष्ट, पतंग विक्रेताओ को चाइनीज मांझा न बेचने की स्पष्ट चेतावनी
राहगीरों एवं बेजुबान पक्षियों के घायल होने का कारण बन रहे चाइनीज मांझा बिक्री पर
लगाम लगाने के लिए शनिवार हरिद्वार पुलिस ने कनखल, बहादराबाद सहित अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की कार्यवाही की।
मौके पर सभी विक्रेताओं को चाईनीज मांझे के प्रयोग से हो रहे नुक़सान के संबंध में बताते हुए चाईनीज मांझे का विक्रय न करने की हिदायत दी गई।
खास खबर चाइनीस भांजे को लेकर हरिद्वार पुलिस की नई रणनीति
इस दौरान कस्बा बहादराबाद निवासी पतंग विक्रेता के यहां से 60 चरखी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद होने पर
सम्बन्धित का अन्तर्गत धारा 83 पुलिस एक्ट कोर्ट चालान किया गया। टीम द्वारा चाइनीज मांझे को मौके पर जब्त कर नष्ट किया गया।


More Stories
Guru Teg Bahadur Singh 350 वी जयंती पर जुटी बड़ी हस्तियां
NHM Uttrakhand राज्य स्तरीय अधिवेशन में उठी मांग पर मंत्री की बड़ी घोषणा
Dayanand Saraswati – आर्य समाजियों ने कुछ इस तरह दिया महर्षि के सिद्धांतों का संदेश