Ganga annual closer started for gangnahar mentatian
Haridwar- दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पेयजल सप्लाई के मुख्य स्रोत गंग नहर को एक 19 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है ,
नहर को रात्रि में बंद किया गया और अब यह नहर 23-24 अक्टूबर की मध्यरात्रि को खोली जाएगी ,
यानी अब एक माह तक गंग नहर में जल नही रहेगा और हर की पौड़ी भी जलविहीन रहेगी
सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक का कहना है
कि ऊपरी खंड गंग नहर को मरम्मत और सफाई कार्यो के लिए बंद कर दिया गया है
19 दिनों तक नहर में रंग रोगन पुलो की मरम्मत सिल्ट की सफाई सिंचाई के लिए बने नालों की मरम्मत आदि कार्य किए जाएंगे।
वही हर की पौड़ी के जल के जवाब में शिव कुमार कौशिक ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए प्राप्त मात्रा में जल छोड़ा जाएगा
ताकि हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
More Stories
पाकिस्तान को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बड़े बोल- “2031 तक बदल जायेगा नक्शा…”
Medical store in Haridwar- अवैध नशे का अड्डा बना मेडिकल स्टोर सील
स्वास्थ्य महानिदेशक से मिलेंगे कर्मचारी यूनियन के नेता