February 26, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

fda-uttrakhand-appointed-nodal-officer-for-food-sampling

Holi में विजिलेंस टीम रखेंगी कड़ी नजर, जिले में बनाए गए नोडल अधिकारी

 

 

देहरादून। होली को देखते हुए मिलावटखोरों के ख़िलाफ़ प्रदेश भर में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

FDA में विजिलेंस सेल का गठन किया गया है जो शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा विभाग ने सर्विलांस के माध्यम से पैनी नजर रखने का भी दावा किया है।

यह भी पढ़ें – हरिद्वार फार्मा कंपनी पर रेड से NCB को मिले कई बड़े नाम, कार्यवाही का इंतजार

खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन (FDA) आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विभाग ने बड़े अभियान की शुरुआत की है।

होली त्योहार के दौरान मिलावटी उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। प्रशासन ने मिलावटखोरों से निपटने के लिए छापेमार दस्तों और सचल वाहन टीमों का गठन किया है।

विभाग के अपर आयुक्त एवं ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी ने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊ मंडल में छापेमारी अभियान लगातार जारी है।

ताजबर जग्गी ने बताया हर जिले में नोडल अधिकारी बनाए गये हैं और वो फूड इंस्पेक्टर के माध्यम से विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर सैंपलिंग कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सचल वाहनों में भी सैंपलिंग की व्यवस्था की गयी है।

खाद्य संरक्षा और औषधि नियंत्रण प्रशासन के अपर आयुक्त ताजबर जग्गी ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में मावा, पनीर,खोया आदि की जांच की जा रही है ताकि आम लोगों को सही और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल सके।

उन्होंने बताया कि हम प्रदेश की सीमा के साथ लगते यूपी के शहरों के ड्रग कंट्रोलर और फूड इंस्पेक्टरों के साथ कार्डिनेट कर संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।

हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर में हो रही कड़ी जांच

अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा ताजबर जग्गी ने बताया कि देहरादून में आशारोड़ी पर बाहर से आने वाले दूध और उससे बने उत्पादों की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सबसे अधिक शिकायतें ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार से हैं। यहां सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है और उत्पादों की सैंपलिंग की जा रही है।

About The Author