FDA raid on Blinkit stores in Dehradun, notice issued
Dehradun । ब्लिंकिट में खाद्य सुरक्षा मानकों का सीधा उल्लंघन किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में यह बात सामने आई है।
ऑनलाइन खाद्य आपूर्ति प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के माध्यम से एक्सपायरी सामग्री की आपूर्ति की शिकायत मिलने के बाद खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन देहरादून ने बड़ी कार्रवाई की।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड में कुट्टू के आटे को लेकर मचा घमासान, विभाग ने कही दो टूक
उपयुक्त गढ़वाल मंडल आर. एस. रावत और जिला अभिहीत अधिकारी देहरादून मनीष सयाना के नेतृत्व में एफडीए की टीम ने ब्लिंकिट के दो स्टोरों पर छापा मारा।
निरीक्षण के दौरान दोनों स्टोरों में मैनिफक्चरिंग और एक्सपाइरी डेट के बिना चिप्स पैकेट और एक्सपायरी ब्रेड स्टॉक में रखी पाई गई।
यह खाद्य सुरक्षा मानकों का सीधा उल्लंघन है।
मौके पर ही दोनों स्टोरों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्राप्त जवाब के आधार पर दोनों स्टोरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नवरात्रि में अष्टमी के दिन भी जारी रहा FDA का प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान में 94 दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें अकेले देहरादून में 50 किलो आटा नष्ट किया गया।
इसके अलावा साबूदाने, सेंधा नमक, दूध, पनीर समेत व्रत में प्रयुक्त खाद्य सामग्री की सघन जांच करते हुए कई जिलों से नमूने जांच को भेजे गए।
दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) के दिन भी एफडीए का राज्यव्यापी अभियान जारी रहा।
स्वास्थ्य सचिव व आयुक्त एफडीए डाॅ आर राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत के दिशा निर्देशों पर राज्यभर में कुट्टू के आटे, साबूदाने, सेंधा नमक, दूध, पनीर समेत व्रत में प्रयुक्त खाद्य सामग्री की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
विभाग की टीमों ने आज प्रदेशभर में 94 से अधिक खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया, 13 नमूने जांच के लिए एकत्र किए।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि ऑनलाइन खाद्य सामग्री प्राप्त करते समय निर्माण एवं समाप्ति तिथि अवश्य जांचें, और किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना विभाग को दें।
More Stories
पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए पहाड़ी महासभा का दीपदान
उत्तराखंड में रह रहे 250 पाकिस्तानियों के लिए आया ये आदेश
30 अप्रैल तक UCC में शादी को कराना होगा अनिवार्य