April 11, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Medical store in Haridwar- अवैध नशे का अड्डा बना मेडिकल स्टोर सील

Drugs inspector raid on Medical store in Haridwar

बिना प्रिस्क्रिप्शन नशीली/नारकोटिक दवाओं की बिक्री पर सख्ती, ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार अनीता भारती और सिडकुल पुलिस ने किया औचक निरीक्षण,मेडिकल स्टोर पर जड़ा ताला

Haridwar। हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में नशीली और नारकोटिक दवाओं की अवैध बिक्री पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर्स पर औचक निरीक्षण किया।

रोशनाबाद के काव्या मेडिकल स्टोर पर संयुक्त छापेमारी से हड़कम्प मच गया। छापेमारी के दौरान स्टोर पर बिना डॉक्टर की सलाह के नारकोटिक्स की दवाएं बेची जा रही थी।

यही नही टीम को इस स्टोर संचालक के पास होल सेल का लाइसेंस मिला जबकि वह रिटेल में दवाएं बेच रहा था।

इस दौरान एक मेडिकल स्टोर पर भारी अनियमितताएं पाई गईं, जहां बिना डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के नशीली दवाएं बेची जा रही थीं।

जांच के बाद संबंधित मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई जरूरी रिकॉर्ड नहीं मिले और नशीली दवाओं का भंडारण भी नियमों के विपरीत पाया गया।Drugs inspector raid on Medical store in Haridwar

उन्होंने स्पष्ट किया कि जो मेडिकल स्टोर बिना डॉक्टर की सलाह के मादक दवाएं बेचते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

About The Author