हरिद्वार । हर की पौड़ी के गंगा घाटों पर जल्द ही ड्रेस कोड लागू होने जा रहा है।
गंगा घाट पर लगातार बनाई जा रही अश्लील रील के बाद गंगा सभा ने यह बड़ा फैसला लिया है।
खास ख़बर – हरिद्वार के इन होनहार ने बुरे हालातों में भी लहराया परचम
जिसमे गंगा सभा सभी गंगा घाटों पर इसके लिए बोर्ड लगाने जा रहा है।
देखें विडियो में क्या कहते है गंगा सभा अध्यक्ष………
जिसमे अश्लील रील के साथ साथ छोटे और बेहूदा कपड़े पहनने पर पाबंदी होगी।
गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया की गंगा सभा जल्द ही इसको लेकर जगह जगह बोर्ड लगाने जा रही है।
दरअसल एक दिन पहले गंगा घाट पर फूहड़ रील बनाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था।
गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा की अश्लील रील के मामले में इन लोगों के खिलाफ मुकदमा होना चाहिए। उन्होंने इस तरह के बढ़ते हुए मामले को लेकर गंगा घाटों पर ड्रेस कोड लागू करने की बात कही।
उन्होंने कहा की गंगा सभा के पास ब्रह्मकुंड घाट के रखरखाव का जिम्मा है सरकार को मालवीय घाट के रखरखाव का जिम्मा देना चाहिए जिससे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके।
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब