November 12, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Naturopathy Day programme organised bank on Ganga in Haridwar

Naturopathy Day गंगा तट पर दिखा युवाओं में उत्साह

Naturopathy Day माँ गंगा तट पर प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर खास आयोजन।

स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट द्वारा हरिद्वार में प्रकृति संग स्वास्थ्य उत्सव का हुआ आयोजन।

हरिद्वार। Naturopathy Day पर आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और (INO) के तत्वावधान में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (18 नवंबर) के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत,

Naturopathy Day programme organised bank on Ganga in Haridwar स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के सौजन्य से हरिद्वार स्थित स्वास्तिक संकल्प घाट, निकट चमकादड़ टापू पर एक विशेष प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड के इस इलाके में महिलाओं के तीन से अधिक गहने पहनने पर लगी रोक

कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं एवं जनसमुदाय ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

प्रतिभागियों ने सूर्य स्नान, मिट्टी चिकित्सा (फेस मिट्टी पैक) सहित विभिन्न प्राकृतिक उपचार विधियों का लाभ लिया।

Naturopathy Day programme organised bank on Ganga in Haridwar विशेषज्ञों ने लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा, सूर्य स्नान एवं प्रकृति आधारित जीवनशैली से जुड़ने के लाभों की जानकारी दी।

माँ गंगा के पवित्र तट पर प्रकृति की गोद में आयोजित इस कार्यक्रम ने स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ सामूहिकता और पर्यावरण प्रेम का संदेश भी दिया। प्रतिभागियों ने इस अवसर को एक प्रकृति संग पिकनिक उत्सव के रूप में भी मनाया।

इस वर्ष के प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का विज़न रहा  “क्योर नेचर टू नेचर क्योर”

जिसका उद्देश्य है प्रकृति का संरक्षण करते हुए, उसी प्रकृति से मानव स्वास्थ्य का संवर्धन करना।

Naturopathy Day स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह पहल समाज में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने और जन-जन तक “प्रकृति संग स्वास्थ्य” का संदेश पहुँचाने की दिशा में एक सार्थक कदम रही।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन चौबे, प्रवेश भारद्वाज, कपिल जौनसारी,पीयूष चौबे, रितेश गौड़, आकाश तिवारी अमित उपाध्याय, शिवम पाण्डेय, करण पंत आदि उपस्थित रहे।

About The Author