Olivia International School – मैथ कंपीटिशन में लहराया परचम,हासिल किया पहला स्थान
जिले के नामी गिरामी 10 स्कूलों ने प्रतियोगिता में किया था प्रतिभाग
जमदग्नि पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ था मैथ्स टैलेंट्स कांटेस्ट
हरिद्वार। Olivia International School के बच्चों का जलवा मैथ कंपीटिशन में देखने को मिला जहां उन्होंने जिले के दस स्कूलों से आए छात्र – छात्राओं की टीम को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़ें – अग्निवीर भर्ती की फ्री तैयारी करा रही सरकार, जानने के लिए पढ़े
बता दे कि लक्सर रोड स्थित जमदग्नि पब्लिक स्कूल में एक मैथ टेलेंट कंपीटिशन का आयोजन किया गया था।

गणित की हर चुनौती को पार करते हुए Olivia International School ke छात्रों ने गजब का हुनर दिखाया और कॉन्टेस्ट के रैपिड फायर राउंड मे 3 बच्चो रोहन, हार्दिक एवं सनन ने गोल्ड मैडल भी हासिल किए ।

ओलीविया स्कूल के प्रधानाचार्य कुरियन एंटोनी ने बच्चों की इस कामयाबी पर उन्हें और उनके अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा किन छात्रों का यह अचीवमेंट काफी अहम है।
उन्होंने कहा कि जिले के दस बड़े स्कूलों के छात्रों के बीच गणित की चुनौतियों को पार कर खुद को साबित करना विद्यालय के शिक्षा के स्तर को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने कहा कि Olivia International School में बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ इस तरह की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराकर उनके मनोबल को भी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम मे अध्यापिका रेखा नेगी का सहयोग सराहनीय रहा एवं स्कूल के समस्त स्टॉफ ने विजेता बच्चो की लगन एवं मेहनत को सराहा।
ओलिविया इंटरनेशनल की विजयी टीम में शौर्य, रियांश, दिव्यांशी, अर्चित, अंकित, आरव राजपूत, अक्षरा, आराध्या जुयाल, कार्तिक गोस्वामी,अश्विन शामिल रहे।


More Stories
Haridwar Kumbh 2027 आश्रम परिषद के गठन पर मंडराए संकट के बादल
Kumbh 2027 आश्रम परिषद के गठन को बड़ा झटका, दो बड़े संतों पर कार्यवाही
Chandi Devi मंदिर की ट्रस्टी गीतांजलि ने आरोपों को बताया निराधार