हरिद्वार। अपनी ही बेटी का शारीरिक शोषण करवाने के आरोप में जेल में बंद भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वाइरल हो रहा है।
इस ऑडियो में अनामिका अपने भाई गौतम से बात करती हुई सुनाई पड़ रही है।
ऑडियो में अनामिका अपने भाई को मिलने के लिए आने को कह रही है लेकिन ऑडियो में भाई उससे मिलने से बचने की कोशिश करता नजर आ रहा है।
इस ऑडियो में भाई कुछ लोगों के आने की बात करते हुए उसका समान सचिन को दे देने की बात कर रहा है।
जिसपर अनामिका अपना एटीएम और फ़ोन भी देने की बात पर कैसे अपने ऊपर लगे आरोप के खिलाफ लड़ने को लेकर बात कह रही है।
आप भी सुने वायरल ऑडिओ
बिना पैसे कैसे वो इस लड़ाई को लड़ने की बात वो उस ऑडियो में कह रही है।
सवाल यह है कि क्या यह ऑडियो जेल से अनामिका के फ़ोन करने पर रेकॉर्ड हुआ है।
या यह उससे पहले का है, यह जांच का विषय है लेकिन यह ऑडियो वायरल होने के पीछे कई सवाल खड़े हो रहे है।
ब्रेकिंग पॉइंट इस ऑडिओ की सत्यता की किसी भी तरह से पुष्टि नही करता है।
More Stories
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं
Dharali Apada राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि की शानदार पहल
Swami Yatishwranand- जनसंख्या नियंत्रण कानून के साथ निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा, न्याय प्रक्रिया की उठी आवाज